अरना में एफआइआर के बाद हंगामा

उचकागांव : अरना बाजार में जुलूस के दौरान हुए उपद्रव की दर्ज प्राथमिकी में कुल 23 लोगों को नामजद बनाया गया है. इस मामले में अरना व कपरपुरा के कुछ व्यवसायियों को भी नामजद बनाया गया है. व्यवसायियों का आरोप है कि निर्दोष लोगों को भी नामजद आरोपित बना दिया गया है. एफआइआर में नाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2016 4:58 AM
उचकागांव : अरना बाजार में जुलूस के दौरान हुए उपद्रव की दर्ज प्राथमिकी में कुल 23 लोगों को नामजद बनाया गया है. इस मामले में अरना व कपरपुरा के कुछ व्यवसायियों को भी नामजद बनाया गया है. व्यवसायियों का आरोप है कि निर्दोष लोगों को भी नामजद आरोपित बना दिया गया है.
एफआइआर में नाम आते ही व्यवसायियों ने दुकान बंद कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. मौके पर सांसद जनक राम, भाजपा के एमएलसी आदित्य नारायण पांडेय, भाजपा के जिलाध्यक्ष ब्रह्मानंद राय, लोजपा के जिला प्रवक्ता सह कार्यालय प्रभारी जानकी शरण पाठक आदि पहुंच गये. हथुआ के एसडीओ प्रमोद कुमार राम तथा एसडीपीओ इम्तेयाज अहमद आदि अधिकारी भी अरना बाजार में पहुंच गये तथा आक्रोशित लोगों से कारण पूछा. पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद हथुआ के एसडीपीओ ने यह भरोसा दिलाया कि किसी भी हाल में दोषी छोड़े नहीं जायेंगे तथा निर्दोष फसेंगे नहीं.
इस आश्वासन के बाद लोगों ने दुकानें खोलीं तथा आवागमन सुचारु हो गया. इस संबंध में एसडीओ प्रमोद कुमार राम ने कहा कि प्राथमिकी में जो नाम दर्ज हैं, उनकी विधिवत जांच कर कार्रवाई की जायेगी. निर्दोष लोगों को किसी भी हालत में फंसाने की साजिश नाकाम की जायेगी. दोषियों पर निश्चित कार्रवाई होगी.

Next Article

Exit mobile version