ट्रेनों के नहीं मिल रहे कन्फर्म टिकट

29 और 30 अक्तूबर को सभी ट्रेनों में नो रूम गोपालगंज : प्रकाश पर्व दीपावली को लेकर हर घर में तैयारी चल रही है. दीया और पटाखे जलाने को लेकर बच्चों में उत्साह है. घरवाले बाहर कमाने गये अपने बच्चों के आने की राह देख हैं. किसी भी ट्रेन में जगह नहीं है. दिल्ली, मुंबई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2016 4:59 AM
29 और 30 अक्तूबर को सभी ट्रेनों में नो रूम
गोपालगंज : प्रकाश पर्व दीपावली को लेकर हर घर में तैयारी चल रही है. दीया और पटाखे जलाने को लेकर बच्चों में उत्साह है. घरवाले बाहर कमाने गये अपने बच्चों के आने की राह देख हैं. किसी भी ट्रेन में जगह नहीं है. दिल्ली, मुंबई और कोलकाता से गोरखपुर आनेवाली गाड़ियों में कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा है.
वेटिंग के लिए भी मारामारी है. 29 और 30 नवंबर को तो लगभग सभी गाड़ियों में नो रूम की स्थिति है. दिल्ली से आनेवाली गोरखधाम, सप्तक्रांति और वैशाली तथा मुंबई से आनेवाली गोरखपुर-एलटीटी, कुशीनगर, गोदाम और बांद्रा एक्सप्रेस तीन माह पहले से ही फूल चल रही हैं. जिले के पुरानी बाजार निवासी रवि कुमार को दीपावली में घर आना है. उनके बच्चे परेशान हैं. बच्चे फोन पर कहते हैं, पापा कब आओगे, पटाखा लेकर आना. पत्नी भी पति के साथ दीया जलाने की आस लगाये बैठी है.
परिजनों की बात सुन कर संजय भी चिंतित हो उठते हैं. बताते हैं, समझ में नहीं आ रहा कि कैसे घर आएं. संजय ही नहीं दिल्ली, पंजाब, मुंबई, गोवा और कोलकाता आदि शहरों में कमाने गये पूर्वांचल के लोग परेशान हैं. दीपावली ही नहीं छठ पर्व पर भी कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है. छठ पर्व पर तो बिहार के लगभग सभी परदेसी घरआते है. ऐसे में घर की राह मुश्किल हो गयी है.
थावे रूट से चलेगी स्पेशल ट्रेन
05007 रामनगर-हावड़ा स्पेशल 21, 28 अक्तूबर तथा 04, 11, 18 एवं 25 नवंबर को सीतापुर कैंट-गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-सीवान-छपरा, शाहपुर पटोरी के रास्ते चलेंगी. वहीं दूसरी गाड़ी
05115 छपरा-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल 19, 26, अक्तूबर तथा 02, 09, 16, 23 और 30 नवंबर को थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर-गोंडा-लखनऊ-मुरादाबाद के रास्ते चलेंगी.

Next Article

Exit mobile version