अस्पताल में महिला ने तीन शिशुओं को दिया जन्म
तीनों बच्चों की जांच करते डाॅक्टर. तीनों बच्चों की बेहतर देखभाल के लिए सीवान किया गया रेफर हथुआ : हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में एक महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया. तीनों स्वस्थ हैं. बुधवार को फुलवरिया प्रखंड के हाथीखाल गांव के शिवजी राजभर की पत्नी शैल कुमारी देवी उन बच्चों को जन्म दिया. प्रसव […]
तीनों बच्चों की जांच करते डाॅक्टर.
तीनों बच्चों की बेहतर देखभाल के लिए सीवान किया गया रेफर
हथुआ : हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में एक महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया. तीनों स्वस्थ हैं. बुधवार को फुलवरिया प्रखंड के हाथीखाल गांव के शिवजी राजभर की पत्नी शैल कुमारी देवी उन बच्चों को जन्म दिया. प्रसव पीड़ा के बाद परिजन अनुमंडलीय अस्पताल ला रहे थे कि रास्ते में एक शिशु का जन्म हुआ. वहीं, दो शिशुओं का जन्म अनुमंडलीय अस्पताल में हुआ. शिशु विशेषज्ञ डाॅ जीडी तिवारी ने तीनों बच्चों का वजन कराया. एक बच्चा 1.95 ग्राम तथा दूसरा 1.80 ग्राम तथा तीसरा बच्चा 0.900 ग्राम का है. फिलहाल तीनों बच्चे स्वस्थ हैं तथा बेहतर देखभाल के लिए सीवान रेफर किया जा रहा है.