छूटे हुए लोगों को आज से दी जायेगी एलबेंडाजोल की दवा

हेल्थ अलर्ट. तीन दिवसीय कार्यक्रम संपन्न गोपालीगंज : एलबेंडाजोल व फाइलेरिया की दवा गुरुवार से छूटे हुए लोगों को घर-घर खिलायी जायेगी. अभियान की मॉनीटरिंग केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही है. बुधवार को केंद्रीय टीम के सदस्य नंदकिशोर, राजेश पासवान ने गांवों में दवा वितरण की मॉनीटरिंग की. कुचायकोट, सदर प्रखंड के बसडिला, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2016 12:28 AM

हेल्थ अलर्ट. तीन दिवसीय कार्यक्रम संपन्न

गोपालीगंज : एलबेंडाजोल व फाइलेरिया की दवा गुरुवार से छूटे हुए लोगों को घर-घर खिलायी जायेगी. अभियान की मॉनीटरिंग केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही है. बुधवार को केंद्रीय टीम के सदस्य नंदकिशोर, राजेश पासवान ने गांवों में दवा वितरण की मॉनीटरिंग की. कुचायकोट, सदर प्रखंड के बसडिला, चैनपट्टी आदि गांव में केंद्रीय टीम ने दवा वितरण में लापरवाही पायी. टीम के अधिकारियों ने जांच करने के बाद डीएमओ को अवगत कराया.
इनके साथ मलेरिया विभाग के काउंसेलर अमित कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ चंद्रिका साह ने बताया कि 17 से 19 अक्तूबर तक चले तीन दिवसीय अभियान बुधवार को संपन्न हो गया.
23.77 लाख लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य : शहर समेत ग्रामीण इलाके के 23.77 लाख लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है, जबकि वर्तमान में विभाग के पास कई सुपरवाइजर हैं. डीइसी और एलबेंडाजोल की 24 लाख दवाएं पहुंची हैं. आंगनबाड़ी सेविका, आशा के अलावा एएनएम और स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को जिम्मेवारी दी गयी है.
गांव में मॉनीटरिंग करती केंद्रीय टीम.
लापरवाही बरदाश्त नहीं
एलबेंडाजोल और फाइलेरिया दवा के वितरण में लापरवाही बरदाश्त नहीं जायेगी. दवा खिलाने के मामले में अाशा और कुछ एएनएम के बारे में शिकायत मिली है. जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी.
डॉ चंद्रिका साह, जिला मलेरिया पदाधिकारी, गोपालगंज

Next Article

Exit mobile version