जांच में बंद मिला नैनीजोर उप स्वास्थ्य केंद्र, लिखा गया पत्र
ब्रह्मपर : स्वास्थ्य सेवाओं का हाल जानने के लिए बुधवार को वरीय उपसमाहर्ता सुनील कुमार और बीडीओ भगवान झा नैनीजोर उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां वह बंद मिला. मरीज डॉक्टर के इंतजार में खड़े थे. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उपसमाहर्त्ता सुनील कुमार ने विभाग को पत्र दिया है. इस संबंध में ब्रह्मपुर […]
ब्रह्मपर : स्वास्थ्य सेवाओं का हाल जानने के लिए बुधवार को वरीय उपसमाहर्ता सुनील कुमार और बीडीओ भगवान झा नैनीजोर उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां वह बंद मिला. मरीज डॉक्टर के इंतजार में खड़े थे. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उपसमाहर्त्ता सुनील कुमार ने विभाग को पत्र दिया है. इस संबंध में ब्रह्मपुर के बीडीओ ने बताया कि कई दिनों से शिकायत मिल रही थी
कि नैनीजोर उप स्वास्थ्य केंद्र खुलता नहीं है. इसके साथ ही डॉक्टर व कर्मी मन-मरजी से आते जाते हैं, जिसके बाद उसका औचक निरीक्षण किया गया. पूछताछ करने पर पता चला कि जो एएनएम यहां थी, वह भी कई दिनों से गायब है. कार्रवाई के लिए विभाग को पत्र भेजा गया है.