कार में शराब के साथ तीन तस्कर धराये
गोपालगंज : उत्पाद विभाग की टीम ने यूपी की बॉर्डर बथनाकुटी में सघन वाहन जांच के दौरान दो अलग-अलग कार में शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों को उत्पाद विभाग ने जेल भेज दिया. उत्पाद अधीक्षक प्रिय रंजन ने बताया कि सब इंस्पेक्टर सुदर्शन प्रसाद के नेतृत्व ने बथनाकुटी में […]
गोपालगंज : उत्पाद विभाग की टीम ने यूपी की बॉर्डर बथनाकुटी में सघन वाहन जांच के दौरान दो अलग-अलग कार में शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों को उत्पाद विभाग ने जेल भेज दिया. उत्पाद अधीक्षक प्रिय रंजन ने बताया कि सब इंस्पेक्टर सुदर्शन प्रसाद के नेतृत्व ने बथनाकुटी में जांच के दौरान मारुति जेन की जांच में कोल्ड ड्रिंक्स की बोतल में शराब बरामद की.
इस दौरान कार में सवार कुशीनगर जिले के पडरौना छावनी गांव के सेराज अहमद तथा सरताज आलम को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों शराब के नशे में थे. वहीं दूसरी घटना में फोर्ड कार की जांच के दौरान 248 बोतल विदेशी शराब जब्त की गयी. इस कार में सवार तस्कर कुशीनगर के पटहेरवा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के सुजीत शर्मा तथा इसी थाना क्षेत्र के भलुआ तकिया गांव के विकास राय को गिरफ्तार किया गया. कड़ी पूछताछ के बाद उत्पाद विभाग की टीम ने सभी को जेल भेज दिया. उत्पाद विभाग ने दावा किया है कि यूपी से होनेवाली तस्करी पर विभाग की नजर है. लगातार कार्रवाई की जा रही है.