परेशानी. महाजाम का पर्याय बना डुमरिया सेतु, तीन किमी में लगा जाम
Advertisement
चार घंटे में पहुंचे सात सौ मीटर
परेशानी. महाजाम का पर्याय बना डुमरिया सेतु, तीन किमी में लगा जाम गोपालगंज : डुमरिया से मुजफ्फरपुर का सफर तीन घंटे, लेकिन सेतु पार करने में चार घंटे. यह हालात है गंडक नदी पर अवस्थित एनएच 28 को जोड़नेवाले डुमरिया सेतु का. विगत एक पखवारे से डुमरिया सेतु जाम का पर्याय बन गया है. जाम […]
गोपालगंज : डुमरिया से मुजफ्फरपुर का सफर तीन घंटे, लेकिन सेतु पार करने में चार घंटे. यह हालात है गंडक नदी पर अवस्थित एनएच 28 को जोड़नेवाले डुमरिया सेतु का. विगत एक पखवारे से डुमरिया सेतु जाम का पर्याय बन गया है. जाम में फंस कर मुसाफिर तिलमिला रहे हैं. गौरतलब है कि जर्जर हो चुके डुमरिया सेतु का जीर्णोद्धार करने के लिए इसे वन वे बना दिया गया है. ऐसे में परिचालन एक तरफ से ही हो रहा है. ऐसे हालात में रोटेशन वाइज परिचालन ने जाम को पैदा कर दिया है.
डुमरिया सेतु का नजारा यह है कि प्रतिदिन गोपालगंज और मोतिहारी में दो से तीन किमी लंबा जाम लग रहा है. एक साथ सौ-सौ गाड़ियों को यहां छोड़ा जा रहा है, जिससे जाम के घंटे में वृद्धि हो रही है. वहीं, रात में कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण जाम की स्थिति और भयानक हो जा रही है. हालांकि पुलिस बल यहां कार्यरत हैं. इस संबंध में महम्मदपुर के थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि वन वे परिचालन से परेशानी है. हालांकि लगातार वहां ड्यूटी करायी जा रही है. यदि डुुमरिया पूर्वी चंपारण थाना सहयोग करे, तो लंबा जाम नहीं लगेगा.
पुल पर वन वे परिचालन बना जाम का कारण
डुमरिया सेतु पर लगा महाजाम.
एक नजर में परेशानी
एंबुलेंस जाने के लिए नहीं है विशेष व्यवस्था
मरीजों को हो रही परेशानी
मोतिहारी और मुजफ्फरपुर जाकर ट्रेन पकड़नेवाले की छूट रही ट्रेन
व्यवसायी का समय से नहीं आ रहा माल
कच्चे माल हो रहे खराब
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement