संभल कर करें ऑनलाइन शॉपिंग
गोपालगंज : बैंकिंग लेन-देन और ऑनलाइन शॉपिंग के लिए ग्राहकों को ज्यादा सतर्कता बरतनी होगी. त्योहारी सीजन में ऑनलाइन लेन-देन ज्यादा होने से साइबर ठग पैनी नजर जमाये हैं. ऐसे में लोग अपनी प्लास्टिक मनी (एटीएम व अन्य कार्ड) की पूरी तरह से सुरक्षा करें. जरा भी संदेह हो तो तत्काल अपने बैंक से संपर्क […]
गोपालगंज : बैंकिंग लेन-देन और ऑनलाइन शॉपिंग के लिए ग्राहकों को ज्यादा सतर्कता बरतनी होगी. त्योहारी सीजन में ऑनलाइन लेन-देन ज्यादा होने से साइबर ठग पैनी नजर जमाये हैं. ऐसे में लोग अपनी प्लास्टिक मनी (एटीएम व अन्य कार्ड) की पूरी तरह से सुरक्षा करें. जरा भी संदेह हो तो तत्काल अपने बैंक से संपर्क करें और कार्ड का पिन (पर्सनल आइडेंटिफिकेशन नंबर) जरूर बदल दें.
स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक अजय कुमार सिंह की मानें, तो साइबर क्राइम के शिकार होने पर बैंकों के हाथ कुछ नहीं रह जाता, क्योंकि अभी तक बहुत की कम मामलों का खुलासा हुआ है. ज्यादातर लोग तमाम फर्जी फोन व संदेश के चक्कर में आकर गोपनीय बैंकिंग सूचनाएं दे देते हैं. इससे बचना होगा.