सवनहां में हिंसक झड़प, सात घायल

गोपालगंज: फुलवरिया थाना क्षेत्र के सवनहां गांव में गैरमजरूआ जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. झड़प के इस घटना में महिला समेत सात लोग घायल हो गये. घायलों को स्थानीय रेफरल अस्पताल और सदर अस्पताल में भरती कराया गया. पुलिस ने इस मामले को लेकर दोनों पक्षों के बयान पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2016 12:14 AM

गोपालगंज: फुलवरिया थाना क्षेत्र के सवनहां गांव में गैरमजरूआ जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. झड़प के इस घटना में महिला समेत सात लोग घायल हो गये. घायलों को स्थानीय रेफरल अस्पताल और सदर अस्पताल में भरती कराया गया. पुलिस ने इस मामले को लेकर दोनों पक्षों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. सवनहां गांव में पूर्व से ही भूमि पर कब्जा को लेकर विजय महतो और शिवशंकर तिवारी के बीच विवाद चल रहा था. गुरुवार की रात दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. मारपीट के दौरान विजय महतो, गणेश महतो, शिवनारायण महतो, रवि कुमार तथा दूसरे पक्ष से शिवशंकर तिवारी, हरेराम तिवारी समेत तीन लोग घायल हो गये. उधर, फुलवरिया थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने बताया कि एक पक्ष ने थाने में बयान दी है. जबकि दूसरे पक्ष ने सदर अस्पताल में इलाज के दौरान बयान दर्ज करायी है. पुलिस ने दोनों पक्ष के मामले को लेकर छानबीन शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version