निकला यम का दीया
गोपालगंज : नरक चतुदर्शी के मौके पर हर घर से यम का दीप निकाल कर लक्ष्मी और कुबेर की पूजा के लिए व्यापक तैयारी की गयी. ऐसी मान्यता है कि नरक चतुदर्शी के मौके पर दीपदान के साथ ही मौजूद नकारात्मक ऊर्जा का क्षय हो जाता है. साथ ही घरों से दुख, दरिद्र भी दीप […]
गोपालगंज : नरक चतुदर्शी के मौके पर हर घर से यम का दीप निकाल कर लक्ष्मी और कुबेर की पूजा के लिए व्यापक तैयारी की गयी. ऐसी मान्यता है कि नरक चतुदर्शी के मौके पर दीपदान के साथ ही मौजूद नकारात्मक ऊर्जा का क्षय हो जाता है.
साथ ही घरों से दुख, दरिद्र भी दीप के साथ ही बाहर हो जाते हैं. मान्यता के अनुरूप लोगों ने यमघट मुहूर्त में रात 6.30 से 10 बजे तक दीप का दान किया.