बिजली कंपनी के जेइ को कार्यालय में घुस कर पीटा

पिस्तौल के साथ पहुंचे थे, कागजात फाड़े गोपालगंज : हजियापुर के बिजली संबंधित काम के लिए अरार मोड़ पर स्थित बिजली कंपनी के कार्यालय में घुस कर जेइ को बेरहमी से पीटा गया. पिस्तौल भिड़ा कर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी गयी. इतना ही नहीं, बिजली कंपनी के महत्वपूर्ण कागजात को फाड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2016 1:02 AM

पिस्तौल के साथ पहुंचे थे, कागजात फाड़े

गोपालगंज : हजियापुर के बिजली संबंधित काम के लिए अरार मोड़ पर स्थित बिजली कंपनी के कार्यालय में घुस कर जेइ को बेरहमी से पीटा गया. पिस्तौल भिड़ा कर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी गयी. इतना ही नहीं, बिजली कंपनी के महत्वपूर्ण कागजात को फाड़ कर नष्ट कर दिया गया. इस मामले में पीड़ित के बयान पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुट गयी है. एक आरोपित को बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बिजली कंपनी के कार्यालय में फुलवरिया के अभियंता प्रीतम कुमार बंटी मीटिंग में पहुंचे थे. मीटिंग के बाद जब वे बाहर निकलने ही वाले थे, तभी हजियापुर के रहनेवाले और विद्युत आपूर्ति फुलवरिया प्रशाखा में कार्यपालक सहायक कार्यरत सौरभ कुमार ने फोन किया और कार्यालय के काम को लेकर गाली-गलौज करने लगे. मना करने पर देख लेने की धमकी देते हुए अपने 20 अन्य साथियों के साथ पहुंच कर कार्यालय में घुस कर पकड़ लिया और मारपीट करने लगे. इस दौरान कागजात आदि भी छीन लिये गये. मारपीट की घटना के बाद अभियंता दहशत में आ गये.
अन्य कर्मचािरयों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची तो हमलावरों में शामिल वार्ड नं – 7 के रोहित कुमार को उसकी बाइक के साथ पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया गया. पुलिस ने कड़ी पूछताछ के बाद रोहित कुमार को जेल भेज दिया. घटना को लेकर विद्युत कार्यालय में दहशत का माहौल व्याप्त है.
वहीं, कार्यपालक अभियंता कुमार गौरव ने बताया कि मामला काफी गंभीर है.
फुलवरिया प्रशाखा में कार्यरत कार्यपालक सहायक ने की मारपीट
बाइक के साथ एक िगरफ्तार

Next Article

Exit mobile version