मामला बैंक खाता को लॉक नहीं करने का
Advertisement
पेंशन मामले में सभी बीडीओ से जवाब तलब
मामला बैंक खाता को लॉक नहीं करने का गोपालगंज : सामाजिक सुरक्षा के पेंशनधारियों का डीबीटी के तहत भुगतान हेतु बैंक खातों को अब तक लॉक नहीं किये जाने को लेकर जवाब तलब किया गया है.जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के द्वारा स्वीकृत बैंकों के खातों को 31 अक्तूबर 2016 तक शत-प्रतिशत लॉक किये जाने का […]
गोपालगंज : सामाजिक सुरक्षा के पेंशनधारियों का डीबीटी के तहत भुगतान हेतु बैंक खातों को अब तक लॉक नहीं किये जाने को लेकर जवाब तलब किया गया है.जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के द्वारा स्वीकृत बैंकों के खातों को 31 अक्तूबर 2016 तक शत-प्रतिशत लॉक किये जाने का निर्देश दिया गया था, लेकिन अब भी शत-प्रतिशत स्वीकृत बैंकों के खातों को लॉक नहीं किया गया है. इसके कारण सामाजिक सुरक्षा के पेंशनधारियों को डीबीटी के तहत पेंशन योजना की राशि का भुगतान नहीं हो रहा है. ऐसे तो जिले में कुल पेंशनधारी लाभुकों की संख्या 111919 है, जिनमें 87948 लाभुकों का खाता वेबसाइट पर अपलोड किया गया है.
मात्र 50678 बैंक खाताें को अब तक लॉक किया गया है. इस स्थिति को देखते हुए सभी बीडीओ से जवाब तलब किया गया है. निर्देश दिया गया है कि 24 घंटे के अंदर शत-प्रतिशत पेंशनधारियों के स्वीकृत खाते को लॉक करें. इतना ही नहीं पत्र प्राप्ति के साथ स्पष्टीकरण का जवाब हर हाल में प्रस्तुत करें, अन्यथा आपके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई के लिए बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग को रिपोर्ट भेजी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement