गोपालगंज : सदर अस्पताल में ऑक्सीजन के अभाव में नवजात बच्चे की मौत की जांच शुरू हो गयी है. बुधवार को सिविल सर्जन डॉ मधेश्वर प्रसाद शर्मा ने ड्यूटी में तैनात कर्मियों से लेकर डॉक्टरों से भी पूछताछ की. इस दौरान प्रसव वार्ड से लेकर इमरजेंसी वार्ड में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों से जानकारी ली गयी.
डॉ देवेश मौके पर घटना के वक्त तैनात थे. डॉ देवेश ने सीएस को बताया है कि प्रसव कक्ष में नगर थाना क्षेत्र के कररिया की रहनेवाली जयराम कुमार की पत्नी लवली देवी को सोमवार की रात प्रसव पीड़ा होने पर भरती कराया गया था. उसने रात के 3.20 बजे बच्चा को जन्म दिया. बच्चा का ग्रोथ पिछले दो माह से बंद था. अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट में भी बच्चा के लॉस होने की आशंका जतायी गयी थी. इसकी जानकारी उनके परिजनों को भी थी.
बच्चा का हार्ट बिट 90-98 के बीच था. प्रसव कक्ष में ऑक्सीजन दिया गया था. लेकिन, स्थिति बिगड़ने पर इमरजेंसी में भेजा गया था. इमरजेंसी तक आते ही नवजात की मौत हो चुकी थी. ऑक्सीजन की कमी नहीं थी. बच्चे की मौत के बाद ऑक्सीजन किसे लगाया जाता. परिजन मानने को तैयार नहीं थे, जबकि डॉक्टर ने कहा कि रात की ड्यूटी के दौरान 38 मरीजों का इलाज किया. खाली अवधि में लेटा था. स्वास्थ्य कर्मियों से भी सीएस ने पूरे मामले की अलग-अलग जानकारी ली. सीएस की जांच अभी जारी है.