डेंगू की चपेट में शहर, हर दिन मिल रहे चार से पांच मरीज इलाज करते डॉक्टर.

गोपालगंज : शहर इन दिनों डेंगू की चपेट में आ गया है. हर रोज चार से पांच रोगी विभिन्न अस्पतालों में आ रहे हैं. डेंगू की चपेट में आये लोगों का दर्द नगर पर्षद के अधिकारियों तक नहीं पहुंच पा रहा है. तापमान घटने के साथ ही डेंगू के लारवा भी तेजी से फैल रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2016 3:38 AM

गोपालगंज : शहर इन दिनों डेंगू की चपेट में आ गया है. हर रोज चार से पांच रोगी विभिन्न अस्पतालों में आ रहे हैं. डेंगू की चपेट में आये लोगों का दर्द नगर पर्षद के अधिकारियों तक नहीं पहुंच पा रहा है. तापमान घटने के साथ ही डेंगू के लारवा भी तेजी से फैल रहा है. लोगों ने स्वास्थ्य विभाग और नगर पर्षद से शहर में फॉगिंग कराने की मांग की है.

स्वास्थ्य विभाग फॉगिंग के लिए नगर पर्षद को जिम्मेवार बता रहा है, जबकि नगर पर्षद को इसकी कोई परवाह ही नहीं है. नगर पर्षद में फॉगिंग के लिए तीन साल पहले चार मशीन खरीदी गयीं. मशीन आने के साथ ही खराब हो गयी. लाखों रुपये खर्च करने के बाद मशीन का उपयोग नहीं हो सका. नगर पर्षद को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ब्लीचिंग पाउडर उपलब्ध नहीं कराया गया है. डिमांड ब्लीचिंग पाउडर के लिए भेजा जा रहा है.

ब्लीचिंग पाउडर मिलने के बाद शहर में फॉगिंग कराने का काम शुरू किया जायेगा. शहर के अलावा गांवों में भी डेंगू पांव पसार रहा है. शहर के जांच केंद्रों में चार मरीजों में डेंगू के लक्षण पाये गये हैं. इसकी जांच के लिए निजी क्लिनिक से भेजा गया था. राजेंद्रनगर की विमला देवी, सरेया वार्ड एक के तारकेश्वर कुमार समेत चार लोगों में यह लक्षण पाया गया है.

क्या कहता है नगर पर्षद
स्वास्थ्य विभाग से ब्लीचिंग पाउडर मिलने के बाद फॉगिंग करायी जायेगी. नगर पर्षद इसके लिए पूरी रणनीति तैयार कर चुका है. प्रत्येक वार्ड में घर-घर फॉगिंग की जायेगी.
संजू देवी, मुख्य पार्षद, गोपालगंज

Next Article

Exit mobile version