32 हजार उपभोक्ताओं को नहीं मिला बिल

गोपालगंज : बिजली के क्षेत्र में चल रहे विकास में भी जिलावासियों की परेशानी कम है. एक साल पूर्व उपभोक्ता कनेक्शन लेने के लिए परेशान थे जब उन्हें कनेक्शन मिला, तो अब वे बिल को लेकर विभाग का चकर लगा रहे हैं. विद्युत विभाग ने किसी को भारी-भरकम बिल थमा दिया है, तो कहीं बिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2016 3:39 AM

गोपालगंज : बिजली के क्षेत्र में चल रहे विकास में भी जिलावासियों की परेशानी कम है. एक साल पूर्व उपभोक्ता कनेक्शन लेने के लिए परेशान थे जब उन्हें कनेक्शन मिला, तो अब वे बिल को लेकर विभाग का चकर लगा रहे हैं. विद्युत विभाग ने किसी को भारी-भरकम बिल थमा दिया है, तो कहीं बिल ही नहीं भेजा जा रहा है.

भारी-भरकम बिल वाले प्रपत्र देख कर माथा पीट रहे हैं. वहीं, बिल न आने से उपभोक्ता परेशान हैं कि आखिर एक बार बिल की मोटी रकम वे कैसे जमा करेंगे. जिले में उपभोक्ताओं की संख्या 1.75 लाख है. इनमें 32 हजार से अधिक उपभोक्ता वैसे हैं जिनके यहां अब तक बिल आया ही नहीं है. दो हजार से अधिक उपभोक्ता वैसे भी हैं जो भारी-भरकम बिल लेकर विद्युत कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. विभाग ने एक माह का बिल 50 हजार से लेकर डेढ़ लाख रुपये तक भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version