संवेदनशील घाटों पर तैनात होगा एंबुलेंस
गोपालगंज : जिले के खतरनाक और संवेदनशील छठ घाटों पर एंबुलेंस एवं मेडिकल टीम के साथ डॉक्टर तैनात रहेंगे. खास कर गंडक और दाहा नदी के किनारे घाटों पर डॉक्टरों की तैनाती की गयी है. शहर के सभी प्रमुख घाटों पर डॉक्टर तैनात होंगे. उनकी तैनाती भी शुक्रवार को कर दी गयी. सिविल सर्जन डॉ […]
गोपालगंज : जिले के खतरनाक और संवेदनशील छठ घाटों पर एंबुलेंस एवं मेडिकल टीम के साथ डॉक्टर तैनात रहेंगे. खास कर गंडक और दाहा नदी के किनारे घाटों पर डॉक्टरों की तैनाती की गयी है. शहर के सभी प्रमुख घाटों पर डॉक्टर तैनात होंगे. उनकी तैनाती भी शुक्रवार को कर दी गयी. सिविल सर्जन डॉ मधेश्वर प्रसाद शर्मा ने संवेदनशील छठ घाटों का मुआयना करने के बाद डुमरिया घाट, सासामुसा, इटवापुल, बदरजीमी बाजार जैसे खतरनाक घाटों पर दवा के साथ मेडिकल टीम को तैनात किया है. एंबुलेंस में फस्ट एड की सारी सुविधाएं तथा ऑक्सीजन आदि भी उपलब्ध करा दिये गये हैं.
स्टेशनों पर आरपीएफ ने बढ़ायी चौकसी : छठ के मद्देनजर आरपीएफ द्वारा ट्रेनों व परिसरों में चौकसी बढ़ा दी गयी है. थावे आरपीएफ के एएसआइ आर प्रसाद ने बताया कि आरपीएफ के जवानों को ट्रेनों सहित रेल परिसरों में भी चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है. रेलवे स्टेशनों तथा परिसरों में संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.
दूसरी तरफ अनधिकृत रूप से ट्रेनों में यात्रा करने तथा प्लेटफाॅर्म व परिसरों में घूमने वालों से भी पूछने का आदेश दिया गया है. छठपूजा को लेकर बाहर से आये लोग अपने-अपने आरक्षित टिकटों के लिए आरक्षण काउंटरों पर कतारे लगा रहे हैं. उन पर भी विशेष रूप से जवानों को निगरानी करने का निर्देश दिया गया है.