गोपालगंज : शहर में चोरी की वारदातों पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने प्लान तैयार बनाया है. इसके तहत शहर में एक रात में चार टीमें शहर में गश्त करेंगी. नगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में हर रोज रात में चार टीमें होंगी, जो रात के समय सीधे इनके संपर्क में रहेंगी. इन टीमों की कार्यप्रणाली पर एसपी रविरंजन कुमार की निगरानी रहेगी. नशा खिलानेवाले गिरोह और स्मैकरों पर पुलिस विशेष तौर पर निगरानी रखेगी. पिछले कुछ दिनों से शहर में चोरी की वारदातों में बढ़ोतरी हुई है.
इन वारदातों को अंजाम देने वाले लोग अक्सर उन मकानों को निशाना बना रहे हैं जो एक या दो दिन से त्योहार या किसी कारणवश बंद होते हैं. इसके अलावा अपराधी किस्म के लोग इस तरह के मकानों से नकदी और जेवरों को ही चुराने का काम कर रहे हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए एसपी के आदेश पर शहर में पुलिस ने रात के समय होनेवाली चोरी की वारदातों पर रोक लगाने के लिए यह प्लान बनाया है. इसे पुलिस ने एक सिस्टम के तहत तैयार किया है.