शहर में अब हर रोज चार टीमें करेंगी गश्त

गोपालगंज : शहर में चोरी की वारदातों पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने प्लान तैयार बनाया है. इसके तहत शहर में एक रात में चार टीमें शहर में गश्त करेंगी. नगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में हर रोज रात में चार टीमें होंगी, जो रात के समय सीधे इनके संपर्क में रहेंगी. इन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2016 12:09 AM

गोपालगंज : शहर में चोरी की वारदातों पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने प्लान तैयार बनाया है. इसके तहत शहर में एक रात में चार टीमें शहर में गश्त करेंगी. नगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में हर रोज रात में चार टीमें होंगी, जो रात के समय सीधे इनके संपर्क में रहेंगी. इन टीमों की कार्यप्रणाली पर एसपी रविरंजन कुमार की निगरानी रहेगी. नशा खिलानेवाले गिरोह और स्मैकरों पर पुलिस विशेष तौर पर निगरानी रखेगी. पिछले कुछ दिनों से शहर में चोरी की वारदातों में बढ़ोतरी हुई है.

इन वारदातों को अंजाम देने वाले लोग अक्सर उन मकानों को निशाना बना रहे हैं जो एक या दो दिन से त्योहार या किसी कारणवश बंद होते हैं. इसके अलावा अपराधी किस्म के लोग इस तरह के मकानों से नकदी और जेवरों को ही चुराने का काम कर रहे हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए एसपी के आदेश पर शहर में पुलिस ने रात के समय होनेवाली चोरी की वारदातों पर रोक लगाने के लिए यह प्लान बनाया है. इसे पुलिस ने एक सिस्टम के तहत तैयार किया है.

जेल से निकले अपराधियों पर रहेगी नजर : पुलिस ने उन सभी पुराने चोरों की लिस्ट तैयार की है, जो इस समय जेल से जमानत पर बाहर आये हैं या वे अपनी सजा भुगत चुके हैं. इस तरह के अपराधियों की लिस्ट नगर थाने के अलावा अन्य थानाध्यक्षों को सौंपी गयी है. इसी प्रकार पुलिस जब रात को शहर में गश्त करेगी, तो वह बंद मकानों की खास कर उस एरिया में चेक करेगी जहां चौकीदार नहीं हैं.
मुहल्लों में होगी निगरानी
त्योहार और ठंड के मौसम को देखते हुए गश्ती दल की चार टीमें शहर में लगायी गयी हैं. सभी गश्ती दल अलग-अलग मोहल्लों में निगरानी रखेगी. गश्ती की निगरानी मैं खुद अपने स्तर से कर रहा हूं.
रविरंजन कुमार, एसपी

Next Article

Exit mobile version