गोपालगंज : महापर्व छठ के अवसर पर शहर के छठ घाट आकर्षक सजावट एवं रंग बिरंगे रोशनी से जगमगाते रहे. पर्व को लेकर शहर की छठ घाटों पर आस्था एवं भक्ति की धारा बहती रही.
रविवार की शाम से लेकर सोमवार की सुबह तक घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ ऐसी रही मानों पूरा शहर घाटों पर ही आ गया हो. शहर के हजियापुर घाट पर पांच हजार से अधिक की भीड़ रही. यहां घाट को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. कुछ ऐसा ही नजारा ब्लॉक मोड़ घाट और वीएम फील्ड घाट का था. वहीं नोनिया टोली घाट थाना रोड से ही रंग-बिरंगी रोशनी में जगमगा रहा था. यहां सजावट के खास इंतजाम किये गये थे.
इस घाट पर व्रतियों की सुविधा के लिए स्टॉल भी लगाये गये थे. शहर का बंजारी घाट हो या हरखोरी साह के पोखरा का घाट श्रद्धालुओं की भीड़ हर जगह उमड़ी हुई थी. वहीं जंगलिया स्थित छठ घाट एवं छपिया स्थित छठ घाट सजावट के बीच हिंदू-मुसलिम एकता का भी पैगाम दे रहे थे. नगर पर्षद शहर के सभी 29 छठ घाटों को सजाने में अपनी तरफ से कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी, वहीं जिला प्रशासन सुरक्षा एवं शांति-व्यवस्था के लिए पूरी तरह मुस्तैद रहा. प्रत्येक गतिविधि सीसीटीवी कैमरे में कैद होती रही.
मीडिया हाउस ने बांटी पूजा सामग्री गोपालगंज. शहर व ग्रामीण इलाके के छठ घाटों पर मीडिया हाउस ट्रस्ट ने छठव्रतियों के बीच पूजा सामग्री का वितरण किया. ट्रस्ट के प्रबंधक नौशाद अली ने बताया कि व्रतियों के बीच नारियल और अगरबत्ती का वितरण किया गया. मौके पर ट्रस्ट के सुदामा साह, सुरेंद्र प्रसाद, शुभम राज आदि मौजूद थे.