बरौली-मांझी पथ बनेगा एनएच

जिले के कई प्रमुख सड़कों के अच्छे दिन आनेवाले हैं. बरौली-मांझी मुख्य पथ को एनएच बनाने की मंजूरी के साथ ही 385 गांवों के लिए अच्छा दिन साबित होगा. यह सड़क एनएच 28 से एनएच 19 से जोड़ती है. संजय कुमार अभय गोपालगंज : बरौली-मांझी मुख्य पथ अब राष्ट्रीय राजमार्ग में शामिल होगा. एनएच बनाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2016 7:54 AM
जिले के कई प्रमुख सड़कों के अच्छे दिन आनेवाले हैं. बरौली-मांझी मुख्य पथ को एनएच बनाने की मंजूरी के साथ ही 385 गांवों के लिए अच्छा दिन साबित होगा. यह सड़क एनएच 28 से एनएच 19 से जोड़ती है.
संजय कुमार अभय
गोपालगंज : बरौली-मांझी मुख्य पथ अब राष्ट्रीय राजमार्ग में शामिल होगा. एनएच बनाने के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने मंजूरी दी है. इस सड़क को एनएच के निर्माण में लगभग 765 करोड़ का खर्च आने की संभावना है. फिलहाल मंजूरी मिलने के साथ ही एनएचएआइ के अभियंताओं की टीम ने सड़क की स्थिति का आकलन करने में जुटी है. एनएच बनाये जाने से बरौली से लेकर मांझी तक लगभग 385 गांवों की तसवीर बदल जायेगी. यहां का सफर आसान हो जायेगा.
बरौली से जामों बाजार, अफराद, महाराजगंज, एकमा तथा मांझी को यह हाइवे जोड़ेगा. हाइवे के निर्माण के साथ ही यातायात की सुविधाएं इस पिछड़े इलाके में बेहतर हो जायेंगी. बसों और यात्री गाड़ियों के परिचालन शुरू होने से बलिया, वाराणसी का सफर भी आरामदायक सिद्ध होगा, जबकि 74 किलोमीटर जाने में तीन घंटे का सफर हाइवे बनते ही डेढ़ घंटे में तय होगा. वैसे भी कई दशक तक यह सड़क काफी जर्जर स्थिति में थी, जिससे इस सड़क पर आये दिन हादसे होते थे. हादसों के कारण लोगों ने इस सड़क से यात्रा करना बंद कर दिया था.
सांसद ने की सड़क को हाइवे बनाने की पहल : सांसद जनक राम ने आधा दर्जन सड़कों को नेशनल हाइवे बनाने के लिए पहल की है.
सांसद की पहल पर ही बरौली-मांझी पथ को मंजूरी मिली है, जबकि कुचायकोट प्रखंड के सिपाया से मैरवा (सीवान) को जोड़नेवाली 50 किलोमीटर की महत्वपूर्ण सड़क को एनएच में अधिगृहीत करते हुए फोरलेन बनाने की मांग सांसद ने की है, जबकि बढ़ेया मोड़ एनएच 28 से सलेमपुर घाट नौ किलोमीटर, एक किलोमीटर गंडक नदी पर पुल बनाने तथा पूर्वी चंपारण गोविंदगंज अरेराज से मोतिहारी लगभग 38 किलोमीटर सड़क को एनएच के रूप में परिवर्तित करने की मांग की गयी है, ताकि बढ़ेया से श्रद्धालु अरेराज एवं नेपाल की यात्रा कर सके. साथ ही दोनों जिलों के दियारा इलाके का समुचित विकास होगा.

Next Article

Exit mobile version