मंगलवार को आर्द्रता रही 77 प्रतिशत
गोपालगंज. दो दिनों से सबकी जुबां पर एक ही सवाल है कि अचानक मौसम में यह धुआं-धुआं सा क्यों है. अचानक बदले मौसम से लोग काफी आशंकित हैं. सोमवार की तरह मंगलवार को भी धुंध छायी रही. डॉक्टरों ने इसे श्वास रोगियों के लिए हानिकारक बताया है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 30.3 डिग्री सेल्सियस रहा, […]
गोपालगंज. दो दिनों से सबकी जुबां पर एक ही सवाल है कि अचानक मौसम में यह धुआं-धुआं सा क्यों है. अचानक बदले मौसम से लोग काफी आशंकित हैं. सोमवार की तरह मंगलवार को भी धुंध छायी रही. डॉक्टरों ने इसे श्वास रोगियों के लिए हानिकारक बताया है.
मंगलवार को अधिकतम तापमान 30.3 डिग्री सेल्सियस रहा, तो वही न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि आर्द्रता 77 प्रतिशत रही. मौसम वैज्ञानिक की मानें, तो अभी दो दिन और धुंध रह सकती है. मास्क पहन कर निकलें : धुंध हर व्यक्ति के लिए हानिकारक है. खरपतवारी जलाने से इसके अलावा दीपावली पर्व पर आतिशबाजी का अधिक प्रयोग किया गया है. वही वाहनों से निकल रहे धुएं के कारण भी धुंध बढ़ी है. डॉ मुकेश कुमार बताते है कि धुंध में मास्क पहनकर घर से निकलने में विभिन्न बीमारियों से बचा जा सकता है.