सात प्रखंडों में नहीं बंटा बीज
कहीं बीज नहीं, तो कहीं कर्मियों ने नहीं दिखायी दिलचस्पी मंगलवार से होना था योजना का श्रीगणेश गोपालगंज : रबी अभियान 2016-17 के तहत बीज वितरण योजना पहले ही दिन फ्लॉप रहा. कहीं बीज नहीं पहुंचा, तो कहीं कृषि कर्मियों की मनमानी के कारण किसानों को वापस लौटना पड़ा. गौरतलब है कि रबी अभियान के […]
कहीं बीज नहीं, तो कहीं कर्मियों ने नहीं दिखायी दिलचस्पी
मंगलवार से होना था योजना का श्रीगणेश
गोपालगंज : रबी अभियान 2016-17 के तहत बीज वितरण योजना पहले ही दिन फ्लॉप रहा. कहीं बीज नहीं पहुंचा, तो कहीं कृषि कर्मियों की मनमानी के कारण किसानों को वापस लौटना पड़ा. गौरतलब है कि रबी अभियान के तहत विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत आठ नवंबर से 15 नवंबर तक बीज वितरण का कार्य करना है, जिसकी शुरुआत मंगलवार से होनी थी. मंगलवार को विभिन्न प्रखंड कार्यालयों में गेहूं और मसूर के बीज लेने के लिए किसान पहुंचे, लेकिन उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा. गोपालगंज सदर प्रखंड और बरौली में कृषि कर्मी बीएओ के आने की बाट जोहते रहे. वहीं, बैकुंठपुर और सिधवलिया में बीज नहीं पहुंचने की बात बतायी गयी. 14 प्रखंडों में केवल सात प्रखंडों में ही बीज वितरण का कार्य शुरू हो सका. शेष में कृषि कर्मियाें की मनमानी हावी रही.
नहीं पहुंचा है ट्राइ कोडरमा पाउडर
कृषि विभाग के पास अब तक ट्राइ कोडरमा पाउडर नहीं पहुंचा है, जिसके कारण श्रीविधि के अंतर्गत बीज वितरण में देर हो सकती है. गौरतलब है कि योजना के मुताबिक जीरो टिलेज से गेहूं का प्रत्यक्षण, श्रीविधि और मुख्यमंत्री तीव्र बीज वितरण योजना के तहत बीज वितरण करना है. जीरो टिलेज के अंतर्गत गेहूं और मसूर के बीज शत-प्रतिशत अनुदान देने हैं, वहीं श्रीविधि में भी शत-प्रतिशत अनुदान है.
मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के अंतर्गत गेहूं की दो किस्में 2967 और 33501 उपलब्ध हैं. इसका वितरण मंगलवार से करना था. इस योजना के अंतर्गत निर्धारित दुकानदारों से प्रखंड कैंपस में कैंप के माध्यम से बीज मिलना है, लेकिन कहीं भी कैंप नहीं लगाया गया है.