ऑटो की ठोकर से एक की मौत
हादसा . बाइक से मामा के घर जा रहे थे दोनों भाई, एक जख्मी नागमणि कुमार का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है गोपालगंज : गोपालपुर थाना क्षेत्र के पल नरहवां गांव के पास अनियंत्रित ऑटो की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी, जबकि भाई गंभीर रूप से घायल […]
हादसा . बाइक से मामा के घर जा रहे थे दोनों भाई, एक जख्मी
नागमणि कुमार का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है
गोपालगंज : गोपालपुर थाना क्षेत्र के पल नरहवां गांव के पास अनियंत्रित ऑटो की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी, जबकि भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. मृतक युवक गोपालपुर थाना क्षेत्र के गुलौरा गांव के निवासी देवेंद्र सिंह का पुत्र आकाश कुमार सिंह बताया गया है. नागमणि कुमार का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों भाई बाइक से यूपी के कुशीनगर जिले के तरेया सुजान थाना क्षेत्र के विरवट गांव में अपने मामा के घर जा रहे थे. पलट नरहवां गांव के पास पहुंचते ही सामने से आ रहे ऑटो ने ठोकर मार दी.
आकाश कुमार सिंह को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस मामले को लेकर ऑटोचालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.