गंगा-यमुनी तहजीब की मिसाल बना श्रीराम महायज्ञ
मुसलिम श्रद्धालु भी कर रहे यज्ञ में परिक्रमा गोपालगंज : पंचदेवरी के चकरपान में दो नवंबर से चल रहा श्रीराम महाया गंगा यमुनी तहजीब का मिसाल बना हुआ है. प्रवचन के दौरान जहां पुरुषों एवं महिलाओं की भीड़ उमड़ रही है. वहीं कई मुसलिम श्रद्धालु यज्ञ मंडप की परिक्रमा भी कर रहे हैं. यज्ञकर्ता सियारामदास […]
मुसलिम श्रद्धालु भी कर रहे यज्ञ में परिक्रमा
गोपालगंज : पंचदेवरी के चकरपान में दो नवंबर से चल रहा श्रीराम महाया गंगा यमुनी तहजीब का मिसाल बना हुआ है. प्रवचन के दौरान जहां पुरुषों एवं महिलाओं की भीड़ उमड़ रही है. वहीं कई मुसलिम श्रद्धालु यज्ञ मंडप की परिक्रमा भी कर रहे हैं. यज्ञकर्ता सियारामदास जी महाराज ने बताया कि पंचदेवरी के शमसाद अंसारी व चकरपान के नसीम अंसारी ने यज्ञ में आठ घंटे की परिक्रमा पूरी की है. इनके अलावे मुसलिम वर्ग की कई महिलाएं भी परिक्रमा में भाग ले रही हैं.
यह उन असामाजिक लोगों के लिए एक करारा जवाब है जो मजहब के नाम पर हमें बांटने और समाज में उन्माद फैलाने की कोशिश करते हैं. यज्ञ में शामिल हो रहे नसीम बताते हैं कि अलग-अलग मजहब में उनके नाम अलग-अलग है. हम सब उन्हीं के संतान हैं. वहीं शमशाद का कहना है कि प्रवचन सुनने से ईश्वर के प्रति आस्था में प्रगाढ़ता के साथ-साथ जीवन की कला भी विकसित हो रही है. चकरपान में चल रहा यह महायज्ञ पंचदेवरी की धरा को तो पवित्र कर ही रहा है .
साथ ही कौमी एकता का संदेश भी दे रहा है.