गोल्डेन के हत्यारों की हुई पहचान

सीसीटीवी में वारदात के बाद भागते हुए नजर आये युवक गोपालगंज : चर्चित छात्र गोल्डेन हत्याकांड में पुलिस हत्यारों के करीब पहुंच चुकी है. वारदात में शामिल हत्यारों की पहचान भी हो चुकी है. गिरफ्तारी के बाद जल्द ही इसका खुलासा भी हो सकता है. हत्याकांड में पुलिस को जिस सीसीटीवी का फुटेज हाथ लगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2016 12:25 AM

सीसीटीवी में वारदात के बाद भागते हुए नजर आये युवक

गोपालगंज : चर्चित छात्र गोल्डेन हत्याकांड में पुलिस हत्यारों के करीब पहुंच चुकी है. वारदात में शामिल हत्यारों की पहचान भी हो चुकी है. गिरफ्तारी के बाद जल्द ही इसका खुलासा भी हो सकता है. हत्याकांड में पुलिस को जिस सीसीटीवी का फुटेज हाथ लगा है, उसमें हत्या के बाद युवक भागते हुए नजर आ रहे हैं. पुलिस ने हत्याकांड में तीन युवकों को हिरासत में भी लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. अबतक की जांच में हत्या प्रेम -प्रसंग में किये जाने की आशंका जतायी गयी है. पुलिस की अलग-अलग टीम आरोपितों की पहचान होने के बाद गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. हत्याकांड की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी की माने तो, जल्द ही इसका खुलासा भी हो सकता है.
नगर थाना क्षेत्र के मालवीय नगर मुहल्ले में गत शनिवार को घर से बुलाकर गोल्डेन दूबे की हत्या कर दी गयी थी. वारदात के बाद घर के बाहर सड़क किनारे छात्र का शव मिला था. गोपालपुर थाना क्षेत्र के सपहां गांव के निवासी मृतक के भाई प्रिंस दूबे के बयान पर अज्ञात अपराधकर्मी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया था. नगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार को इस हत्याकांड की जांच के लिए जिम्मेदारी सौंपी गयी थी.
क्रिकेट का बेहतर खिलाड़ी था गोल्डेन : गोल्डेन कुमार क्रिकेट खेलने का बेहतर खिलाड़ी था. परिजनों के मुताबिक अबतक उसने जिला स्तर पर आयोजित खेल में कई पुरस्कार भी जीते हैं.
हत्या के दिन भी क्रिकेट खेलने गया था. शाम को घर पहुंचने पर फोन से बुलाकर चाकू मारकर हत्या की गयी थी.

Next Article

Exit mobile version