नोट खपाने का चक्कर, पांच गुना ज्यादा बिका पेट्रोल

गोपालगंज : छोटे नोट की कमी और बड़े नोटों के बंद होने के दूसरे दिन भी अजब असर दिखा. गुरुवार को बोतल बंद पानी की बिक्री भी कई गुना कम हो गयी, जबकि शहर में पेट्रोल दो दिन में रोजाना से पांच गुना बिका. पेट्रोल पंप पर गुरुवार को भी जबरदस्त भीड़ रही. जंगलिया में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2016 12:26 AM

गोपालगंज : छोटे नोट की कमी और बड़े नोटों के बंद होने के दूसरे दिन भी अजब असर दिखा. गुरुवार को बोतल बंद पानी की बिक्री भी कई गुना कम हो गयी, जबकि शहर में पेट्रोल दो दिन में रोजाना से पांच गुना बिका. पेट्रोल पंप पर गुरुवार को भी जबरदस्त भीड़ रही. जंगलिया में खुले पेट्रोल पंप पर लाइन लगी थी.

फुटकर का झाम ऐसा हुआ कि जिसे सौ रुपये का पेट्रोल लेना था उसे टंकी वालों ने पांच सौ रुपये का पूरा पेट्रोल लेने के लिए कहा. बैंक खुलने के बाद भी मजूबरी ये रही कि लोगों ने पेट्रोल पुराने नोट से लिया. शहर के सभी पेट्रोल पंपों का कमोबेश यही हाल रहा. स्कूटर, बाइक वालों को परेशानी हुई. नोट पांच सौ का था और टंकी में पेट्रोल तीन सौ का आना था. ऐसे लोगों को वापस भेजा गया. नहीं तो कार्ड लेकर उनका पैसा लिया गया. इसके बाद लोगों को इंतजार करने के लिए कहा गया. पूरे दिन के हालात ये थे कि सभी लोग हर जगह नये नोट निकलने के बाद भी परेशान दिखायी दिये.

आज भर स्वीकार है नोट
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिडेट के पेट्रोल पंप संचालक मो. शारिक इमाम ने कहा कि शुक्रवार तक पांच सौ और हजार के नोट लिए जा रहे हैं. ये सुविधा 11 नवंबर की रात 12 बजे तक लागू रहेगी. फुटकर न होने पर परेशानी हो रही है, जिसके कारण ग्राहकों को कार्ड से तेल भी दिया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version