घर में घुस मां-बेटियों को पीटा

दुस्साहस . छेड़खानी का विरोध करने पर दिया वारदात को अंजाम छेड़खानी का विरोध करना मां-बेटियों को महंगा पड़ा. गांव के प्रभावशाली आरोपितों ने घर में घुसकर महिलाओं की बेरहमी से पिटाई की. घायल करने के बाद घर में आग लगा दी. गोपालगंज : थावे थाना के गोपलामठ गांव में गुरुवार की सुबह मां-बेटियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2016 12:29 AM

दुस्साहस . छेड़खानी का विरोध करने पर दिया वारदात को अंजाम

छेड़खानी का विरोध करना मां-बेटियों को महंगा पड़ा. गांव के प्रभावशाली आरोपितों ने घर में घुसकर महिलाओं की बेरहमी से पिटाई की. घायल करने के बाद घर में आग लगा दी.
गोपालगंज : थावे थाना के गोपलामठ गांव में गुरुवार की सुबह मां-बेटियों को छेड़खानी का विरोध करना महंगा पड़ गया. रास्ते में हुई छेड़खानी का विरोध करने पर आरोपितों ने घर में घुसकर बेरहमी से पिटाई कर दी. इतनी ही नहीं पीड़ित परिजनों के घर में आग भी लगा दी. घायलों में सात महिला समेत नौ लोग एक ही परिवार के शामिल हैं. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. घटना के बाद पीड़ित परिजन दहशत में हैं.
वहीं आरोपित गिरफ्तारी की डर से घर छोड़कर फरार हैं. उधर, पुलिस ने मामले में घायलों का बयान दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गोपलामठ गांव में सुरेश प्रसाद के घर की महिलाएं और बच्चियां खेत से होकर घर जा रही थी. गांव के पास रास्ते में ही कुछ लोगों ने छेड़खानी शुरू कर दी. महिलाओं ने विरोध किया, और घर पहुंचकर परिजनों को इसकी जानकारी दी. सुरेश प्रसाद और नारायण साह ने इसकी शिकायत आरोपितों के घर पहुंचकर कर दी.
इस पर नाराज आरोपित और उसके परिजनों ने पीड़ित परिवार के घर पर पहुंचकर लाठी-डंडे से बेरहमी से पिटाई कर दी. आसपास के लोगों ने घायलों को किसी तरह से अस्पताल में पहुंचायी. इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने कहा कि आरोपित सभी फरार हैं, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
घटना से बाद दहशत में परिजन
गांव से अस्पताल तक अफरातफरी
गोपलामठ गांव से एक ही परिवार के घायल अवस्था में नौ लोगों को सदर अस्पताल में जब लाया. तब अफरातफरी का माहौल बन गया. चिकित्सकों की टीम ने घायलों को तत्काल उपचार शुरू कर दी. वहीं पीड़ित परिजनों के सगे-संबंधी और रिश्तेदार भी सदर अस्पताल में हाल जानने के लिए पहुंच गये थे.
सात महिलाओं समेत नौ लोग एक ही परिवार से घायल
आरोपित घर छोड़कर फरार, छापेमारी

Next Article

Exit mobile version