बरात से लौट रहे चार भाइयों को चाकू मारा
सदर अस्पताल में कराये गये भरती जादोपुर के दुखहरण गांव की घटना गोपालगंज : शादी समारोह से घर लौट रहे चार भाइयों को चाकू मार कर घायल कर दिया गया. बरात में शामिल युवकों ने गफलत का शिकार होकर वारदात को अंजाम दिया. घायल युवकों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. […]
सदर अस्पताल में कराये गये भरती
जादोपुर के दुखहरण गांव की घटना
गोपालगंज : शादी समारोह से घर लौट रहे चार भाइयों को चाकू मार कर घायल कर दिया गया. बरात में शामिल युवकों ने गफलत का शिकार होकर वारदात को अंजाम दिया. घायल युवकों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया.
घटना जादोपुर थाना क्षेत्र के दुखहरण गांव की है. पुलिस ने वारदात के बाद घटना की छानबीन शुरू कर दी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नगर थाने के कररिया गांव से दुखहरण गांव में बरात आयी थी. जादोपुर मौजे टोला के पप्पू अली, नेसार अली, चांद बाबू तथा बुलेट अली शादी समारोह से लौट रहे थे. उधर, बरात में शामिल युवकों का दूसरे से विवाद हो गया था. बरातियों ने घर जा रहे चार भाइयों को रास्ते में घेर लिया. भाइयों को मारपीट करनेवाला समझ कर चाकू घोंप दिया गया.
वारदात के बाद बरात में अफरातफरी मच गयी. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने घायलों को सदर अस्पताल में भरती कराया. पुलिस की सुरक्षा के बीच विवाह संपन्न कराया गया. शनिवार की सुबह घायल युवकों के बयान पर बरात में शामिल 10-15 अज्ञात युवकों को अभियुक्त बनाया गया. पुलिस ने कांड अंकित करने के बाद मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.