चार युवक गिरफ्तार, जेल

सफलता. पांच दोस्तों ने छात्र गोल्डन को पकड़ा, दीपांशु ने मारा था चाकू चर्चित छात्र गोल्डन हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. वारदात के बाद एक सप्ताह के अंदर पुलिस ने हत्यारों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी कर ली है. हालांकि मुख्य आरोपित समेत दो युवक अब भी फरार हैं. गोपालगंज : शहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2016 12:57 AM

सफलता. पांच दोस्तों ने छात्र गोल्डन को पकड़ा, दीपांशु ने मारा था चाकू

चर्चित छात्र गोल्डन हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. वारदात के बाद एक सप्ताह के अंदर पुलिस ने हत्यारों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी कर ली है. हालांकि मुख्य आरोपित समेत दो युवक अब भी फरार हैं.
गोपालगंज : शहर के मालवीय नगर मोहल्ले में पिछले शनिवार को हुई छात्र गोल्डन की हत्या में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने हत्या में शामिल चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में गिरफ्तार युवकों ने कई अहम खुलासे किये हैं. पुलिस को गिरफ्तार युवकों ने बताया कि वारदात के दिन शाम को गोल्डन से बकझक हुई थी.
इसके बाद मारपीट शुरू हो गयी. गोल्डन अकेले था, लेकिन मारपीट के दौरान इन पर भारी पड़ रहा था. इसलिए मनीष, शुभम, रीतिक, सन्नी और उरमान उर्फ पचरू ने गोल्डन के हाथ-पैर पकड़ लिये. इसके बाद दिव्यांशु ने चाकू निकाल कर घोंप दिया. बेहोश होने पर सड़क किनारे छोड़ कर सभी भाग निकले थे. हत्या क्यों हुई, इसका खुलासा मुख्य आरोपित दिव्यांगु और पचारू की गिरफ्तारी के बाद हो सकता है. फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपितों को शनिवार की दोपहर जेल भेज दिया.
कब हुई थी हत्या : गोपालपुर थाना क्षेत्र के सपहां गांव के शैलेश दूबे के 17 वर्षीय पुत्र गोल्डन दूबे की हत्या पांच नवंबर को घर से बुला कर काली स्थान रोड में चाकू मार कर दी गयी थी. मृतक के भाई प्रिंस दूबे के बयान पर नगर थाने में अज्ञात अपराधकर्मी पर प्राथमिकी दर्ज हुई थी. वारदात में पुलिस ने पांच से छह युवकों के शामिल होने का शक जताया था. परिजनों से पूछताछ कर हत्यारों तक पहुंचने के लिए जाल बिछाया गया. फलस्वरूप पुलिस को हत्यारों की पहचान करने में कामयाबी मिली.
एएनएम का पुत्र है दीपांशु : मुख्य आरोपित दीपांशु एएनएम का पुत्र है. होटल कैलाशनगर मोहल्ले के निवासी गोल्डन और उसके एक अन्य साथी उरमान उफ पचरू की तलाश में पुलिस ने रिश्तेदार और सगे-संबंधियों के यहां छापेमारी की है. लेकिन, वह जिले से बाहर बताया जा रहा है.
स्पीडी ट्रायल चला कर सजा दिलायेगी पुलिस : गोल्डन की हत्याकांड में शामिल आरोपितों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस अनुसंधान की प्रक्रिया जल्द ही पूरी कर लेगी.
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक स्पीडी ट्रायल चला कर हत्यारों को सजा दिलायी जायेगी. ऐसा होने से पीड़ित परिवार को न्याय जल्द ही मिल जायेगा.
इनकी हुई गिरफ्तारी
नाम पता
मनीष कुमार मालवीय नगर
शुभम कुमार मालवीय नगर
रीतिक कुमार मालवीय नगर
सन्नी कुमार काली स्थान रोड
ये आरोपित हैं फरार
दिव्यांशु कुमार होटल कैलाश रोड
उरमान उर्फ पचरू होटल कैलाश रोड
पुलिस की गिरफ्त में गोल्डन हत्याकांड के आरोपित.

Next Article

Exit mobile version