रुपये बदलने के लिए कई जगहों पर हंगामा
सोमवार का दिन होने पर बैंकों में उमड़ी भीड़ गोपालगंज : पांच सौ और एक हजार के नोट बंद होने की वजह से अफरातफरी बढ़ती जा रही है. सोमवार का दिन होने की वजह से बैंकों में बेतहाशा भीड़ उमड़ी. सबेरे से ही जाकर बैंकों के बाहर डट गये. लोगों के चाय-नाश्ते का समय भी […]
सोमवार का दिन होने पर बैंकों में उमड़ी भीड़
गोपालगंज : पांच सौ और एक हजार के नोट बंद होने की वजह से अफरातफरी बढ़ती जा रही है. सोमवार का दिन होने की वजह से बैंकों में बेतहाशा भीड़ उमड़ी. सबेरे से ही जाकर बैंकों के बाहर डट गये. लोगों के चाय-नाश्ते का समय भी लाइन में बीता. घंटों खड़े रहने पर दोपहर भोजन का वक्त भी बीतने लगा तो लोगों का सब्र जवाब दे गया. कई बैंकों में दोपहर तक रुपये खत्म हो गये, तो वहां सुबह से खड़े लोगों ने हंगामा कर दिया. कई जगह लाइन में लगे लोग आपस में भिड़ गये,
तो कुछ का बैंककर्मियों से झगड़ा हुआ. पुलिस लाइन रोड स्थित ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में जगह की कमी की वजह से लाइन सड़क तक पहुंची. ऐसे में लोग आपस में भिड़ गये. पुलिस कर्मियों ने सभी को शांत किया. मौनिया चौक में लोग सुबह से लाइन में लगे थे. दोपहर तक नवंबर आया, तो रुपये खत्म हो गये. ऐसे में लोगों का पारा चढ़ गया. गुस्सायी महिलाओं ने यहां हंगामा किया. बैंककर्मियों से बहस हुई. यहां एसबीआइ और सेंट्रल बैंक में भीड़ ने हंगामा किया.
केनारा बैंक में रुपये खत्म होने और भीड़ अधिक होने की वजह से कई बार हंगामा हुआ. बैंक के सामने सड़क पर जमा भीड़ शाम तक बनी रही.