उद्योगपतियों के बड़े अनुदान पर भी रोक लगायें मोदी : पूर्णमासी

गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद और कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्णमासी राम ने नोटबंदी के मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश के उन बड़े-बड़े उद्योगपतियों को दिये जाने वाले बड़े अनुदान पर भी रोक लगायें.गोपालगंज के पूर्व सांसद और कांग्रेस के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2016 3:03 PM

गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद और कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्णमासी राम ने नोटबंदी के मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश के उन बड़े-बड़े उद्योगपतियों को दिये जाने वाले बड़े अनुदान पर भी रोक लगायें.
गोपालगंज के पूर्व सांसद और कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्णमासी राम पत्रकारों से कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को पूरी व्यवस्था करने के बाद ही देश में नोटबंदी की घोषणा करनी चाहिए थी, लेकिन यह काम करके मोदी सरकार ने अच्छा बेहतर कदम उठाया है. उनके इस फैसले से आतंकवादियों के द्वारा देश में नकली नोट की खपत और कालाधन रखने वालों पर लगाम लगा है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में भी नकली नोटों को छपाई होती थी, जो अब सरकार के इस फैसले के बाद बंद हो गया. उन्होंने कहा कि अकेले पाकिस्तान ही नहीं, बांग्लादेश, चीन, नेपाल सहित उन सभी देशों पर भी लगाम लगा है, जो नकली नोटों की छपाई कर भारत भेजते थे.

Next Article

Exit mobile version