16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपालगंज : कटाव से पूरी तरह गंडक में समा गया बरसों पुराना शिव मंदिर

गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट प्रखंड में गंडक नदी के कटाव से विश्वंभरपुर गांव का शिव मंदिर गुरुवार को तड़के पूरी तरह से धराशायी होकर नदी में प्रवाहित हो गया. यह मंदिर बरसों पुराना और गांव का इकलौता शिवमंदिर था. मंदिर ताश के पत्तों की तरह पूरी तरह ढह गया. कटाव के […]

गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट प्रखंड में गंडक नदी के कटाव से विश्वंभरपुर गांव का शिव मंदिर गुरुवार को तड़के पूरी तरह से धराशायी होकर नदी में प्रवाहित हो गया. यह मंदिर बरसों पुराना और गांव का इकलौता शिवमंदिर था. मंदिर ताश के पत्तों की तरह पूरी तरह ढह गया. कटाव के बढ़ने से लोगों में दहशत है.

गोपालगंज जिले के कुचायकोट प्रखंड में गंडक का कहर कई महीनों से जारी है. कटाव की वजह से लोग अपने पुराने घरों को तोड़ रहे हैं. इस मंदिर के गिरने का कुछ ग्रामीणों ने वीडियो अपने मोबाइल से बनाया. इस वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि जब मंदिर गिरने लगा, तब लोगों ने भगवान के जयकारे लगाये. वहीं, गांव की महिलाएं रो पड़ीं. कई दिनों से कटाव की वजह से विशंभरपुर गांव के लोग पलायन कर रहे हैं. जो लोग गांव में रह गये हैं, वे अपने पक्के मकान को तोड़ रहे हैं. ग्रामीणों की शिकायत है कि कटाव रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा अब तक कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें