Loading election data...

गोपालगंज : कटाव से पूरी तरह गंडक में समा गया बरसों पुराना शिव मंदिर

गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट प्रखंड में गंडक नदी के कटाव से विश्वंभरपुर गांव का शिव मंदिर गुरुवार को तड़के पूरी तरह से धराशायी होकर नदी में प्रवाहित हो गया. यह मंदिर बरसों पुराना और गांव का इकलौता शिवमंदिर था. मंदिर ताश के पत्तों की तरह पूरी तरह ढह गया. कटाव के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2016 2:14 PM

गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट प्रखंड में गंडक नदी के कटाव से विश्वंभरपुर गांव का शिव मंदिर गुरुवार को तड़के पूरी तरह से धराशायी होकर नदी में प्रवाहित हो गया. यह मंदिर बरसों पुराना और गांव का इकलौता शिवमंदिर था. मंदिर ताश के पत्तों की तरह पूरी तरह ढह गया. कटाव के बढ़ने से लोगों में दहशत है.

गोपालगंज जिले के कुचायकोट प्रखंड में गंडक का कहर कई महीनों से जारी है. कटाव की वजह से लोग अपने पुराने घरों को तोड़ रहे हैं. इस मंदिर के गिरने का कुछ ग्रामीणों ने वीडियो अपने मोबाइल से बनाया. इस वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि जब मंदिर गिरने लगा, तब लोगों ने भगवान के जयकारे लगाये. वहीं, गांव की महिलाएं रो पड़ीं. कई दिनों से कटाव की वजह से विशंभरपुर गांव के लोग पलायन कर रहे हैं. जो लोग गांव में रह गये हैं, वे अपने पक्के मकान को तोड़ रहे हैं. ग्रामीणों की शिकायत है कि कटाव रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा अब तक कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया है.

Next Article

Exit mobile version