ट्रेनों में पुलिस दुर्व्यवहार की वाट्सएप पर करें शिकायत

गोपालगंज : ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) वाले अब न तो यात्रियों से ज्यादती कर पायेंगे और न ही वसूली. यदि कोई पुलिस वाला ऐसा करता है, तो उसकी बात रेकाॅर्ड करें या वीडियो बनाएं और इसे रेल पुलिस द्वारा जारी वाट्स एप नंबर पर भेज दें. आपकी शिकायत पर मनमानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2016 3:56 AM

गोपालगंज : ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) वाले अब न तो यात्रियों से ज्यादती कर पायेंगे और न ही वसूली. यदि कोई पुलिस वाला ऐसा करता है, तो उसकी बात रेकाॅर्ड करें या वीडियो बनाएं और इसे रेल पुलिस द्वारा जारी वाट्स एप नंबर पर भेज दें. आपकी शिकायत पर मनमानी या वसूली करनेवाले पुलिसकर्मी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जायेगी. गोरखपुर जोन के लिए लांच किये गये वाट्स एप नंबर 9454404444 को एसपी रेलवे सत्यार्थ

अनिरुद्ध पंकज ने गोरखपुर में जारी किया. जारी किये गये वाट्स एप नंबर पर चौबीस घंटे रेलयात्रियों की फरियाद सुनी जायेगी. यह जरूरी नहीं कि ज्यादती की शिकायत पीड़ित ही करें. यात्रियों से वसूली से लेकर उनके साथ दुर्व्यवहार किये जाने का वीडियो या बातचीत रेकाॅर्ड कर कोई भी वाट्स एप नंबर पर भेज सकता है. इसकी शिकायत मिलने पर मुख्यालय से तत्काल जीआरपी के संबंधित अनुभाग को बताया जायेगा. अनुभाग के अधिकारी दोषी पुलिसवाले के खिलाफ कार्रवाई कर मुख्यालय को इससे अवगत करायेंगे.

अपराध की भी दी जा सकती है सूचना : ट्रेनों में यात्रियों के साथ आये दिन आपराधिक वारदातें भी होती रहती हैं. इसकी शिकायत करने के लिए पीड़ित यात्रियों को अगले स्टेशन पर ट्रेन के रुकने का इंतजार करना पड़ता था, लेकिन अब कोई घटना होने पर वाट्स एप नंबर पर इसकी सूचना दी जा सकती है.
राजकीय रेलवे पुलिस इसका संज्ञान लेकर मामले में कार्रवाई करेगी.

Next Article

Exit mobile version