अवैध पार्किंग पर होगी कार्रवाई

सख्ती . शहर में अतिक्रमणकारियों पर चलेगा प्रशासन का डंडा गोपालगंज : शहर में अतिक्रमणकारियों पर शीघ्र ही प्रशासन का डंडा चलेगा. इसको लेकर गुरुवार को आयोजित जिलास्तरीय प्रोजेक्ट मॉनीटरिंग कमेटी की बैठक में डीएम ने सख्त निर्देश दिया. उन्होंने नगर पर्षद एवं नगर पंचायत के पदाधिकारियों को कहा कि शहर को शीघ्र ही अतिक्रमणमुक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2016 3:57 AM

सख्ती . शहर में अतिक्रमणकारियों पर चलेगा प्रशासन का डंडा

गोपालगंज : शहर में अतिक्रमणकारियों पर शीघ्र ही प्रशासन का डंडा चलेगा. इसको लेकर गुरुवार को आयोजित जिलास्तरीय प्रोजेक्ट मॉनीटरिंग कमेटी की बैठक में डीएम ने सख्त निर्देश दिया. उन्होंने नगर पर्षद एवं नगर पंचायत के पदाधिकारियों को कहा कि शहर को शीघ्र ही अतिक्रमणमुक्त कराएं. अभी नोटबंदी के बाद सड़कों पर अवैध पार्किंग से जाम की स्थिति बनी हुई है. अगले सप्ताह से चीनी मिल भी चालू हो जायेगी. ऐसे में शहर में भयानक जाम की स्थिति उत्पन्न हो जायेगी.
इससे पहले शहर को अतिक्रमणमुक्त कराया जायेगा. अवैध पार्किंग एवं सड़क पर दुकान लगानेवालों पर भी कार्रवाई की जायेगी. बैठक के दौरान तकनीकी पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिये गये. वर्ष 2016-17 में डूडा के अधीन करायी जानेवाली योजनाओं के कार्यों में प्रगति लाये जाने का निर्देश कार्यपालक अभियंता को दिया गया.
वहीं, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा किये जाने का निर्देश दिया गया, जबकि 13वें वित्त आयोग की लंबित योजनाओं को शीघ्र पूरा करने का निर्देश नगर पर्षद एवं नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारियों को दिया गया. सभी नगर पंचायत एवं नगर पर्षद के अंतर्गत घरों में शौचालय निर्माण कराये जाने को लेकर ठोस कदम उठाये जाने का भी निर्देश पदाधिकारियों को दिया गया. बैठक में डीडीसी दयानंद मिश्र, मुख्य पार्षद संजु देवी, सुमन कुमार सुमन, उपमुख्य पार्षद हरेंद्र कुमार चौधरी, नजारत उपसमाहर्ता राजीव रंजन सिन्हा मौजूद थे.
डीएम ने नप व नपं को दिया निर्देश

Next Article

Exit mobile version