180 बोतल लैला शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

सासामुसा : यूपी से 180 बोतल लैला शराब लेकर बिहार के ग्रामीण बाजारों में पहुंचाने जा रहे तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार तस्कर से कड़ी पूछताछ की जा रही है. पुलिस इस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी कर रही है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुखबिरों से मिली जानकारी पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2016 7:08 AM

सासामुसा : यूपी से 180 बोतल लैला शराब लेकर बिहार के ग्रामीण बाजारों में पहुंचाने जा रहे तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार तस्कर से कड़ी पूछताछ की जा रही है. पुलिस इस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी कर रही है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुखबिरों से मिली जानकारी पर विशंभरपुर के एएसआइ नित्यानंद सिंह ने पुलिस बल के साथ सलेहपुर मलाही टोलां प्राथमिक विद्यालय के समीप जाल बिछा कर जांच शुरू कर दी.

इस बीच यूपी से शराब लेकर पैदल जा रहे तस्कर खेम मटिहनिया गांव निवासी रामअध्योध्या यादव उर्फ कल्लू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. कल्लू यादव यूपी से लगातार शराब की तस्करी में जुटा हुआ था. कल्लू का नेटवर्क यूपी से लेेेेकर गोपालगंज, सीवान, चंपारण तथा मुजफ्फरपुर तक फैला हुआ था. पुलिस इसके नेटवर्क को खंगाल रही है.

हथुआ में शराब धंधेबाज को जेल: हथुआ बाजार से अवैध शराब बेचने वाले एक धंधेबाज को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया. धंधेबाज के पास से लैला ब्रांड की 200 एमएल की पांच बोतलें भी बरामद की गयी हैं. पकड़ा गया धंधेबाज मीरगंज थाने के सिंगहा गांव निवासी दीपक कुमार ठाकुर बताया गया है. इसका हथुआ बाजार में एक सैलून भी है. हालांकि पिछले 25 अक्तूबर को सैलून पर भी छापेमारी कर पुलिस ने शराब बरामद की थी और दीपक सहित कुल पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की थी. इस मामले में भी पुलिस को दीपक की तलाश थी.

Next Article

Exit mobile version