थावे जंकशन पर हादसे की जानकारी लेते रहे लोग

गोपालगंज : कानपुर में रेल हादसे की खबर मिलते ही रेलयात्री सहम गये. थावे-गोरखपुर रेलखंड पर सफर करनेवाले यात्रियों में मायूसी छा गयी. लोग अपने सगे-संबंधी और परिजनों के सकुशल होने के बारे में जानकारी लेने लगे. रेलवे के हेल्पलाइन नंबर के अलावा थावे जंकशन पर रेलयात्री पहुंच कर हादसे की जानकारी ले रहे थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2016 7:18 AM

गोपालगंज : कानपुर में रेल हादसे की खबर मिलते ही रेलयात्री सहम गये. थावे-गोरखपुर रेलखंड पर सफर करनेवाले यात्रियों में मायूसी छा गयी. लोग अपने सगे-संबंधी और परिजनों के सकुशल होने के बारे में जानकारी लेने लगे. रेलवे के हेल्पलाइन नंबर के अलावा थावे जंकशन पर रेलयात्री पहुंच कर हादसे की जानकारी ले रहे थे.

वहीं, हादसे के बाद रविवार को थावे जंकशन समेत कई रेलवे स्टेशनों पर सन्नाटा पसरा रहा. अन्य दिनों की अपेक्षा ट्रेन में यात्री कम दिखे. शनिवार को शहर के कपड़ा व्यवसायी, फर्नीचर और हार्डवेयर व्यवसायी के अलावा कई लोग सीवान से दिल्ली-कानपुर होकर गये थे. कानपुर में रेल हादसे के बाद लोग अपने सगे-संबंधी और रिश्तेदारों के सकुशल होने की खबर लेते हुए दिखे. वहीं, टेलीविजन पर हादसे की जानकारी लेने के लिए चिपके रहे. थावे स्टेशन के अधीक्षक पीएन बैठा ने बताया कि रेल हादसे में गोपालगंज के यात्री के शामिल होने की सूचना नहीं है. रेलवे की ओर से जारी किये गये हेल्पलाइन नंबर और घायलों यात्रियों की जानकारी दी जा रही थी.
हादसे के बाद रेलवे का अलर्ट : कानपुर में रेल हादसे के बाद थावे जंकशन समेत अन्य स्टेशनों पर रेल कर्मी अलर्ट दिखे. थावे जंकशन पर ट्रेनें निर्धारित समय पर चलीं. वहीं, सासामुसा, जलालपुर, हथुआ आदि रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों के परिचालन को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version