22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशि लौटाओ, नहीं तो शौचालय बनवाओ

गोपालगंज : राशि लौटाओ नहीं, तो शौचालय बनवाओ, कुछ इसी आशय के साथ नगर पर्षद उन लाभुकों को नोटिस देगा जिन्होंने प्रथम किस्त की राशि लेने के बावजूद अब तक शौचालय निर्माण नहीं कराया है. ऐसे लाभुकों की संख्या शहर में 110 है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नि›श्चय योजना के तहत सभी घरों में शौचालय […]

गोपालगंज : राशि लौटाओ नहीं, तो शौचालय बनवाओ, कुछ इसी आशय के साथ नगर पर्षद उन लाभुकों को नोटिस देगा जिन्होंने प्रथम किस्त की राशि लेने के बावजूद अब तक शौचालय निर्माण नहीं कराया है. ऐसे लाभुकों की संख्या शहर में 110 है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नि›श्चय योजना के तहत सभी घरों में शौचालय का निर्माण कराना है. इसके लिए समीक्षा बैठक में डीएम राहुल कुमार नगर पर्षद को निर्देश भी दे चुके हैं. इधर वर्ष 2015-16 में नगर पर्षद द्वारा 210 लाभुकों को शौचालय हेतु प्रथम किस्त के साढ़े सात हजार रुपये प्रति लाभुक दिये गये. इसमें 100 लोगों ने शौचालय निर्माण तो करा लिया, लेकिन 110 लोगों ने काम ही शुरू नहीं कराया. ऐसे लोगों पर नगर पर्षद नोटिस देने की तैयारी में लग गया है कि या तो वे शौचालय का निर्माण कराएं अथवा राशि लौटा दें. नोटिस निर्गत करने का काम मंगलवार को शुरू कर दिया जायेगा.

नगर पर्षद प्रथम किस्त लेनेवाले लाभुकों को देगा नोटिस
110 लाभुकों ने नहीं शुरू कराया शौचालय निर्माण का कार्य
शौचालय की स्थिति
कुल वार्ड- 28
कुल हाउस होल्ड – 10 हजार लगभग
शौचालय विहीन घर – 3400
वर्ष 2015-16 तथा 2016-17 में लक्ष्य- 1300
प्रथम किस्त का भुगतान-210 लाभुक
शौचालय निर्माण का कार्य पूरा – 100
प्रथम किस्त देने की तैयारी – 110
भेजा जायेगा नोटिस
शहर के सभी शौचालय विहीन घरों में शौचालय का निर्माण कार्य कराना है. वैसे लाभुक जो प्रथम किस्त लेने के बाद भी निर्माण नहीं कराये उनको सरकारी आदेशानुसार नोटिस भेजा जायेगा.
हरेंद्र कुमार चौधरी उपमुख्य पार्षद, नप गोपालगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें