कानपुर ट्रेन हादसा . शादी में शामिल होने भोपाल से लालगंज आ रहा परिवार उजड़ा
Advertisement
मां और बेटी की मौत, पति घायल
कानपुर ट्रेन हादसा . शादी में शामिल होने भोपाल से लालगंज आ रहा परिवार उजड़ा लालगंज : शनिवार रात्रि कानपुर में भीषण रेल दुर्घटना में लालगंज थाना क्षेत्र के सिरसा विरण गांव की एक महिला और उसकी पुत्री की मौत हो गयी. हादसे की सूचना मिलते ही परिवार सहित पूरा गांव गम डूब गया. सिरसा […]
लालगंज : शनिवार रात्रि कानपुर में भीषण रेल दुर्घटना में लालगंज थाना क्षेत्र के सिरसा विरण गांव की एक महिला और उसकी पुत्री की मौत हो गयी. हादसे की सूचना मिलते ही परिवार सहित पूरा गांव गम डूब गया. सिरसा विरण गांव निवासी केदारनाथ सिंह के बड़े पुत्र सत्येंद्र सिंह जो वर्षों से मध्यप्रदेश के भोपाल में रहकर कारोबार करते हैं.
वह 47 वर्षीय पत्नी गीता सिंह और 27 वर्षीय पुत्री रागिनी के साथ हाजीपुर प्रखंड के बलवा क्वारी गांव में अपने एक परिजन के शादी समारोह में शामिल होने आ रहे थे. शनिवार देर रात्रि हुए ट्रेन दुर्घटना में सत्येंद्र सिंह बुरी तरह घायल हो गये. वहीं उनकी पत्नी एवं पुत्री की मौत हो गयी. इस संबंध में सत्येंद्र सिंह के पिता केदारनाथ सिंह ने बताया कि मेरे भोपाल में कार्यरत दामाद ने रविवार सुबह फोन करके बताया कि सत्येंद्र अपने परिवार के साथ पटना-इंदौर एक्सप्रेस से पटना के लिए निकले थे. यह गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है, उन लोगों के बारे में समाचार लीजिए. मैंने इस बात की सूचना लखनऊ में रह रहे अपनी एक बेटी को दिया. मेरा नाती प्रिंस कुमार लखनऊ के ही सैनिक स्कूल का छात्र है, उसी वक्त घटना स्थल के लिए रवाना हो गया. उसने अस्पताल पहुंचकर
खोजबीन किया और मेरे पुत्र सत्येंद्र सिंह को अस्पताल में जख्मी हालत में पाया. इसके बाद वह अपने
घरवालों के साथ घटना स्थल पहुंचा, जहां मेरी पतोहू एवं पोती मृत
अवस्था में मिली. परिजन उन्हें भोपाल ले गये जहां उनका
अंतिम संस्कार किया गया. सत्येंद्र सिंह का भोपाल में ही इलाज चल रहा है.
केदारनाथ सिंह ने बताया कि इन सबके बावजूद सरकार द्वारा ट्रेन दुर्घटना में मारे गये लोगों की सूची में मेरी पतोहु गीता सिंह एवं पोती रागिनी कुमारी का नाम नहीं है, ना ही अभी तक सरकार की तरफ से हमारी किसी ने कोई खबर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement