गोपालगंज : दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर दहेजलोभी पतियों द्वारा तीन विवाहिताओं को घर से निकाल दिया गया है. बच्चों के लिए दर-दर की ठोकर खा रही महिलाओं ने अपने-अपने पतियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
नगर थाने के वीएमफी की निवासी जैतुन खातून की शादी नगर थाने के वार्ड-29 निवासी आजाद मियां के साथ हुई थी. दहेज में हीरोहोंडा नहीं मिलने पर उसे प्रताड़ित किया जाने लगा. इधर मांग पूरी नहीं होने पर उसे बच्चों समेत मारपीट कर घर से निकाल दिया गया है.
कुचायकोट थाने के बाजार निवासी मुन्नी देवी ने अपने पति अफसर वर्मा के खिलाफ प्रताड़ना की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
वहीं धनके थाने के रामचंद्रपुर गांव की सोनम देवी ने अपने पति हरपुर निवासी संतोष श्रीवास्तव के खिलाफ प्रताड़ना की प्राथमिकी दर्ज करायी है .पति ने सोनम देवी को दो बच्चों सहित मारपीट कर घर से निकाल दिया है. वहीं मांझागढ़ थाने के छितौली गांव की बसंती देवी ने अपने पति जितेंद्र साह के खिलाफ प्रताड़ना की प्राथमिकी दर्ज करायी है. तीन वर्ष पूर्व बसंती देवी की शादी जितेंद्र साह के साथ हुई थी.