आजाद हिंद फौज का सक्रिय सदस्य धराया
सफलता . गोपालगंज में पकड़ा गया यूपी-बिहार का मोस्टवांटेड गोपालगंज : आजाद हिंद फौज का सक्रिय सदस्य व यूपी-बिहार का मोस्टवांटेड राजू सिंह राठौर समेत दो अपराधियों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. नगर थाने के सरेया मोहल्ले में स्थित एक मकान में मोतिहारी व स्थानीय थाने की पुलिस ने छापेमारी के बाद […]
सफलता . गोपालगंज में पकड़ा गया यूपी-बिहार का मोस्टवांटेड
गोपालगंज : आजाद हिंद फौज का सक्रिय सदस्य व यूपी-बिहार का मोस्टवांटेड राजू सिंह राठौर समेत दो अपराधियों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. नगर थाने के सरेया मोहल्ले में स्थित एक मकान में मोतिहारी व स्थानीय थाने की पुलिस ने छापेमारी के बाद कार्रवाई की. दोनों अपराधी वारदात करने के बाद सरेया मोहल्ले के निवासी काशीनाथ सिंह मास्टर के घर में पनाह लिये हुए थे. गिरफ्तार मोस्टवांटेड पर यूपी के वाराणसी, देवरिया व बिहार के विभिन्न जिलों में हत्या समेत 20 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. मोतिहारी की पुलिस दोनों अपराधियों को अपने साथ ले गयी है.
इधर, इनकी गिरफ्तारी के बाद एसपी ने सभी थानों को अलर्ट कर दिया है. गोपालगंज के एसपी रविरंजन कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि पूर्वी चंपारण जिले के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के सिरहां गांव में बीते अगस्त महीने में ही एक परिवार के चार सदस्यों की एके-47 से हत्या कर दी गयी थी. हत्याकांड के बाद से ही आजाद हिंद फौज के सदस्यों की तलाश में मोतिहारी, बेतिया, गोपालगंज, सीवान, छपरा व मुजफ्फरपुर की पुलिस छापेमारी कर रही थी.
पुलिस को खुफिया विभाग से जानकारी मिली थी कि आजाद हिंद फौज का सक्रिय सदस्य एके-47 के साथ सरेया मोहल्ले में रह रहा है. मोतिहारी के एसपी व गोपालगंज के एसपी ने संयुक्त रूप से पुलिस टीम का गठन कर सैफ के जवानों के साथ छापेमारी की. पुलिस ने राजू सिंह राठौर के साथ काशीनाथ सिंह मास्टर के पुत्र गब्बर सिंह को भी गिरफ्तार किया. हालांकि एके-47 बरामद नहीं हो सका. दोनों से पूछताछ के बाद मोतिहारी पुलिस को सौंप दिया गया.
राजू सिंह राठौर समेत दो अपराधियों को चंपारण ले गयी पुलिस
मोतिहारी में अगस्त में एक ही परिवार के चार की एके-47 से की थी हत्या
मोतिहारी, बेतिया, गोपालगंज, सीवान, छपरा व मुजफ्फरपुर की पुलिस कर रही थी छापेमारी