चोरी की तीन मोटरसाइकिल के साथ चार युवक गिरफ्तार
गिरफ्तार युवकों को जेल लेकर जाती पुलिस. पुलिस ने गिरफ्तार युवकों से पूछताछ के बाद भेजा जेल गोपालगंज : बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं के बीच पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी व लूटी गयी तीन बाइकें बरामद की गयी हैं. गिरफ्तार युवकों से पूछताछ करने के बाद पुलिस […]
गिरफ्तार युवकों को जेल लेकर जाती पुलिस.
पुलिस ने गिरफ्तार युवकों से पूछताछ के बाद भेजा जेल
गोपालगंज : बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं के बीच पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी व लूटी गयी तीन बाइकें बरामद की गयी हैं. गिरफ्तार युवकों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने आरोपितों को जेल भेज दिया. एसपी रविरंजन कुमार ने बताया कि वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए टास्क फोर्स का गठन कर छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी करने गयी पुलिस टीम ने उचकागांव थाना क्षेत्र के दहीभाता गांव के
रोहित प्रसाद उर्फ नेबुल लाल, विशंभरपुर के रुपनछाप गांव के आशीष कुमार, जलंधर प्रसाद, नगर थाना क्षेत्र के सरेया मोहल्ले के विकास कुमार तिवारी को गिरफ्तार किया. इनके पास से पैशन प्रो, प्लेटिना तथा हीरोहोंडा बाइक की बरामदगी की गयी है. कार्रवाई में नगर थाना इंस्पेक्टर बालेश्वर राय, नगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार की टीम शामिल थी.