बरात आने से पहले ही दुल्हन हो गयी फुर्र
मटकोर की रश्म पूरी करने के बाद से गायब हो गयी दुल्हन मोबाइल नंबर के सहारे तलाश कर रहे परिजन भोरे : घर में महिलाएं मंगल गीत गा रही थीं. दुल्हन को हल्दी लगाने की रस्म भी पूरी हो चुकी थी. वहीं बाहर पुरुष सदस्य आनेवाली बरात के स्वागत की तैयारी में लगे थे. रात […]
मटकोर की रश्म पूरी करने के बाद से गायब हो गयी दुल्हन
मोबाइल नंबर के सहारे तलाश कर रहे परिजन
भोरे : घर में महिलाएं मंगल गीत गा रही थीं. दुल्हन को हल्दी लगाने की रस्म भी पूरी हो चुकी थी. वहीं बाहर पुरुष सदस्य आनेवाली बरात के स्वागत की तैयारी में लगे थे. रात तक तो सब ठीक ही था.
जैसे ही सुबह हुई, मंगल गीत को छोड़ महिलाओं के रोने-चीखने की आवाजें आने लगीं. हर कोई हैरत में था, क्योंकि घर में सब कुछ सही सलामत था. लेकिन जिस दुल्हन की बरात आनेवाले थी, वो दुल्हन ही गायब हो गयी थी. यह वाकया भोरे थाना क्षेत्र के डूमर नरेंद्र गांव का है, जहां एक घर में 24 नवंबर को बरात आने वाली थी. 22 नवंबर को तिलक की रस्म पूरी भी हो चुकी थी. 23 नवंबर को लड़की रागिनी (बदला हुआ नाम) के मटकोर की रस्म अदायगी हुई. घर में बारात आने वाली थी, इसे लेकर हर कोई व्यस्त ही था.
23 नवंबर की रात घर की महिलाओं ने दुल्हन को हल्दी लगाने के बाद उसे उसके कमरे में पहुंचा दिया. लेकिन सुबह जब घर की महिलाएं पराती (पारंपरिक गीत) के लिए उठीं, तो दुल्हन अपने बिस्तर से गायब थी. दुल्हन को जमीन खा गयी या आसमान निगल गया, इसे लेकर सारे लोग परेशान थे. काफी देर तक जब रागिनी वापस नहीं आयी, तो उसकी खोजबीन शुरू की गयी. लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. उधर, लड़के वाले बरात की तैयारी में जुटे थे. बाद में लड़की पक्ष के लोगों ने लड़के पक्ष के लोगों को पूरी जानकारी दी.
इसके बाद बरात नहीं आयी. इस पूरे मामले में अब तक लड़की के बारे में परिजनों को कोई जानकारी नहीं मिली है. सिर्फ एक मोबाइल नंबर ही हाथ लगा है, जिससे उसके गायब होने की जानकारी किसी ने दी थी. इस मामले को लेकर परिजनों ने स्थानीय थाने में एक आवेदन देकर कार्रवाई की बात कही है.