देवापुर से कोईनी तक लगा रहा जाम
मांझा : शुक्रवार की रात्रि देवापुर से कोईनी अंधा मोड़ तक हाइवे पर चलना कठिन रहा. सड़क पर दर्जनों ट्रक फंसे रहे, वहीं कई सवारी वाहनों के यात्री छटपटाते रहे. यहां जाम का कारण आलू के ट्रक का खराब होना बताया गया है. गौरतलब है कि एनएच 28 के फोरलेन का कार्य चल रहा है, […]
मांझा : शुक्रवार की रात्रि देवापुर से कोईनी अंधा मोड़ तक हाइवे पर चलना कठिन रहा. सड़क पर दर्जनों ट्रक फंसे रहे, वहीं कई सवारी वाहनों के यात्री छटपटाते रहे. यहां जाम का कारण आलू के ट्रक का खराब होना बताया गया है. गौरतलब है कि एनएच 28 के फोरलेन का कार्य चल रहा है, जिसके कारण सड़क वनवे है. एक भी ट्रक खराब होने के बाद सड़क पर भयावह जाम लग रहा है. शुक्रवार की रात से लगा जाम शनिवार की दोपहर में खुला.
शहर में पग-पग चलना हुआ मुश्किल