शराब बरामदगी में सेल टैक्स व उत्पाद विभाग आमने-सामने

कुचायकोट : हरियाणा से तस्करी कर मुजफ्फरपुर जा रही शराब की खेफ्कीके बरामदगी को लेकर दो विभाग आमने-सामने आ गये हैं. सेल टैक्स और उत्पाद विभाग का अलग-अलग दावा है. सेल टैक्स विभाग खुद ट्रक जब्त करने का दावा कर रहा है. वाणिज्यकर उपायुक्त सह जांच चौकी के प्रभारी अमिताभ मिश्र ने बताया कि भूसा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2016 5:12 AM

कुचायकोट : हरियाणा से तस्करी कर मुजफ्फरपुर जा रही शराब की खेफ्कीके बरामदगी को लेकर दो विभाग आमने-सामने आ गये हैं. सेल टैक्स और उत्पाद विभाग का अलग-अलग दावा है. सेल टैक्स विभाग खुद ट्रक जब्त करने का दावा कर रहा है. वाणिज्यकर उपायुक्त सह जांच चौकी के प्रभारी अमिताभ मिश्र ने बताया कि भूसा भरे ट्रक होने का कागजात लेकर पास कराने के लिए ट्रक चालक पहुंचा. शक होने पर उसके ट्रक के कागजात को सीज कर दिया गया. शराब होने की सूचना मिली थी. उत्पाद अधीक्षक को सूचना देकर ट्रक की जांच करने के लिए बुलाया गया. वे पटना में थे. अपनी टीम भेजे. उनके द्वारा रिकुजिशन देने के बाद ट्रक को उनके हैंड ओवर किया गया.

जिसमें खुद मेरे मौजूदगी में ट्रक को खोल कर जांच की गयी जिसमें पाया गया कि 403 कार्टन विदेशी शराब थी. ट्रक चालक सोनीपथ के रहनेवाले पवन सिंह को गिरफ्तार किया गया, जबकि उत्पाद विभाग के अधीक्षक प्रिय रंजन ने दावा किया है कि मुखबिरों से मिली सूचना पर सेल टैक्स बैरियर पर खड़े ट्रक की जांच करने के लिए टीम भेजी, जहां घंटों इंतजार करने के बाद सेल टैक्स विभाग को लिखित देने के बाद ट्रक की जांच की अनुमति दी गयी, जिसमें 403 कार्टून विदेशी शराब बरामद की गयी. उत्पाद विभाग ने पूछताछ के बाद चालक को जेल भेज दिया.