सर्द हवाओं की वजह से बढ़ी ठंड कुहरे की चादर से वाहनों की रफ्तार मंद

मीरगंज : अपने तेवर में आ चुके मौसम का मिजाज अभी भी पल-पल बदलाव वाला बना हुआ है. रात से छाया कुहरा सुबह तक अपनी चादर में वातावरण को समेटे रहा. ठंड मौसम के बीच सुबह स्कूल जाने के दौरान छोटे बच्चों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा. तापमान में आंशिक गिरावट के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2016 4:51 AM

मीरगंज : अपने तेवर में आ चुके मौसम का मिजाज अभी भी पल-पल बदलाव वाला बना हुआ है. रात से छाया कुहरा सुबह तक अपनी चादर में वातावरण को समेटे रहा. ठंड मौसम के बीच सुबह स्कूल जाने के दौरान छोटे बच्चों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा. तापमान में आंशिक गिरावट के बाद ठंड की खनक भी बढ़ गयी है.