डिवाइडर के बीच लाइट लगाने का कार्य करते मजदूर.

गोपालगंज : शहर की सड़कें अब दुधिया रोशनी से जगमगायेंगी. फूलों की क्यारी के बीच रात में शहर का भ्रमण आकर्षक होगा. इसके लिए नगर पर्षद ने रविवार को लाइट लगाने का काम शुरू कर दिया है. लाइट लगाने का काम बंजारी रोड से शुरू किया गया है. फिलहाल शहर में 286 लाइटें लगानी हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2016 4:01 AM

गोपालगंज : शहर की सड़कें अब दुधिया रोशनी से जगमगायेंगी. फूलों की क्यारी के बीच रात में शहर का भ्रमण आकर्षक होगा. इसके लिए नगर पर्षद ने रविवार को लाइट लगाने का काम शुरू कर दिया है. लाइट लगाने का काम बंजारी रोड से शुरू किया गया है. फिलहाल शहर में 286 लाइटें लगानी हैं. योजना है

कि शहर की सभी सड़कों के बीच अधूरा डिवाइडर कार्य पूरा कराया जाये और इन डिवाइडरों के बीच छोटे-छोटे पौधे और फूलों को लगाना है. डिवाइडर की दोनों तरफ आकर्षक डिजाइन में एलइडी लाइट लगानी है. इस पर 59 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया है. प्रथम चरण में 286 लाइट लगाने का काम शुरू कर दिया गया है, जो बंजारी मोड़ से पोस्ट आॅफिस चौक और पोस्ट आॅफिस चौक से स्टेट बैंक चौक होते हुए थाना चौक तक लगेगी. रविवार को मजदूरों ने पोल गाड़ने का काम शुरू कर दिया. सब कुछ ठीक रहा और योजना ससमय पूरी हुई, तो अब रात में भी शहर का नजारा आकर्षक होगा.

कहां बनेगा डिवाइडर व लगेंगी लाइटें
बंजारी मोड़ से पोस्ट आॅफिस चौक
पोस्ट आॅफिस चौक से आंबेडकर चौक
अरार मोड़ से कौशल्या सिंह के क्लिनिक तक
स्टेट बैंक चौक से जादोपुर चौक तक
पोस्ट आॅफिस चौक से थाना चौक तक रोड के दोनों किनारे
जगमग होगा पूरा शहर
डिवाइडर के बीच लाइट लगाने का काम शुरू कराया गया है. जल्द ही शहर की सभी सड़कों के बीच लाइट लगा दी जायेगी. योजना के अनुसार फूल-पत्ति भी लगाने का कार्य जारी है. दुधिया रोशनी से पूरा शहर जगमग होगा.
संजू देवी, मुख्य पार्षद, नप गोपालगंज

Next Article

Exit mobile version