19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार से 32 पेटी शराब जब्त

सफलता . कुचायकोट पुलिस ने गाड़ी जांच के दौरान की कार्रवाई शराबबंदी के बाद लगातार शराब की खेप बिहार पहुंच रही है. पुलिस ने गाड़ी जांच के दौरान एक कार में 32 पेटी शराब जब्त की. गोपालगंज/कुचायकोट : यूपी से शराब की खेप लेकर आ रही ऑल्टो कार को कुचायकोट पुलिस ने करमैनी मोड़ के […]

सफलता . कुचायकोट पुलिस ने गाड़ी जांच के दौरान की कार्रवाई

शराबबंदी के बाद लगातार शराब की खेप बिहार पहुंच रही है. पुलिस ने गाड़ी जांच के दौरान एक कार में 32 पेटी शराब जब्त की.
गोपालगंज/कुचायकोट : यूपी से शराब की खेप लेकर आ रही ऑल्टो कार को कुचायकोट पुलिस ने करमैनी मोड़ के समीप बरामद किया है. कार से 32 पेटी शराब के साथ शराब के तस्कर को गिरफ्तार किया गया है
. गिरफ्तार तस्कर शराब की खेप लेकर मांझा पहुंचाने जा रहा था. मुखबिरों से मिली सूचना पर थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने करमैनी मोड़ पर वाहन जांच शुरू की. शनिवार की रात 9.30 बजे ऑल्टो कार आते हुए देखा गया.
पुलिस ने जब कार की जांच की, तो उसमें 32 पेटी शराब बरामद की गयी. पुलिस गिरफ्तार कारोबारी मांझा थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर मठिया गांव के अरुण गिरि से पूछताछ कर रही है. उत्पाद विभाग की टीम ने कुचायकोट थाना क्षेत्र के बथनाकुटी में यूपी से विदेशी शराब की खेप लेकर मीरगंज जा रहे दो शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया. इनके पास से 193 बोतल अंगरेजी शराब बरामद की गयी है.
उत्पाद अधीक्षक प्रियरंजन ने बताया कि मुखबिरों से मिली सूचना पर टीम को बथनाकुटी में लगाया गया, जहां मीरगंज के नीरज कुमार एवं बिट्ठल साह को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है.
हरियाणा से जुड़ा है शराब तस्करों का नेटवर्क : कुचायकोट. हरियाणा से शराब तस्करों का नेटवर्क जुड़ा हुआ है. पुलिस के हत्थे चढ़े चंडीगढ़ के मुहाली के लाल रोड निवासी देवेंद्र सिंह ने नेटवर्क का खुलासा किया है. हरियाणा से शराब कारोबार के माफिया कई चालकों को रास्ते में बदल कर अपने माल को सुरक्षित पहुंचाने में सफल रहे हैं. देवेंद्र सिंह भी अपने ट्रक मालिक के कहने के अनुरूप हरियाणा से शराब को रसोई गैस के चूल्हाें के बीच लोड कर महम्मदपुर जा रहा था. चूल्हे उसे दरभंगा पहुंचाने थे,
लेकिन महम्मदपुर में ट्रक लेकर एक दूसरा चालक छपरा जाता. छपरा में शराब उतारने के बाद पुन: ट्रक देवेंद्र सिंह को मिल जाता, जो दरभंगा से माल डिलिवर कर वापस लौटता.
पूरे प्रकरण का खुलासा होने के बाद कुचायकोट के थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार की टीम इस पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुट गयी है. छपरा के दो शराब माफियाओं की संलिप्तता सामने आयी है. इसके अलावा महम्मदपुर के भी कुछ पुराने शराब कारोबारियों का नाम खुल कर सामने आया है.
पाबंदी के बाद भी शराब माफियाओं का जारी है गोरखधंधा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें