बच्चों पर अस्थमा व निमोनिया का हमला

गोपालगंज : तापमान में भारी गिरावट होने से बच्चे निमोनिया एवं अस्थमा की चपेट में आ रहे हैं. निमोनिया व अस्थमा पीड़ित बच्चे इलाज के लिए सदर अस्पताल एवं नर्सिग होम पहुंच रहे हैं. इनमें पांच साल तक के बच्चे अधिक हैं. सदर अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञ कोई नहीं हैं. ओपीडी में चार दिनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2016 4:11 AM

गोपालगंज : तापमान में भारी गिरावट होने से बच्चे निमोनिया एवं अस्थमा की चपेट में आ रहे हैं. निमोनिया व अस्थमा पीड़ित बच्चे इलाज के लिए सदर अस्पताल एवं नर्सिग होम पहुंच रहे हैं. इनमें पांच साल तक के बच्चे अधिक हैं. सदर अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञ कोई नहीं हैं. ओपीडी में चार दिनों से निमोनिया एवं अस्थमा पीड़ित बच्चों की संख्या बढ़ी है. प्रमुख शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ आरपी सिंह का कहना है कि रोजाना 15-20 केस निमोनिया एवं अस्थमा के आ रहे हैं. तापमान में लगातार गिरावट से बच्चों को निमोनिया जकड़ रहा है. शुरुआत में लापरवाही बरतने से बच्चों की जान भी जा सकती है. निमोनिया में 20 फीसदी बच्चों को भरती कराना पड़ता है.

Next Article

Exit mobile version