बालू के अवैध खनन पर छापा, सात ट्रैक्टर जब्त
गंडक नहर में महीनों से हो रहा था बालू का अवैध खनन टाउन पुलिस ने हरखुआ में की कार्रवाई गोपालगंज : गंडक नहर से बालू के अवैध खनन पर रोक के लिए पुलिस दिन भर छापेमारी करती रही. इस कार्रवाई के दौरान सात ट्राॅली अवैध बालू बरामद हुआ. वहीं एक रोटा वेटर भी पुलिस ने […]
गंडक नहर में महीनों से हो रहा था बालू का अवैध खनन
टाउन पुलिस ने हरखुआ में की कार्रवाई
गोपालगंज : गंडक नहर से बालू के अवैध खनन पर रोक के लिए पुलिस दिन भर छापेमारी करती रही. इस कार्रवाई के दौरान सात ट्राॅली अवैध बालू बरामद हुआ. वहीं एक रोटा वेटर भी पुलिस ने जब्त किया है. हालांकि बालू खनन का माफिया फरार हो गया. छपरा में बालू के खनन पर रोक लगाये जाने के बाद सारण नहर में महीनों से बालू की अवैध खनन हो रहा था. टाउन थाने की पुलिस को इसकी सूचना मिली. नगर थाना इंस्पेक्टर बालेश्वर राय के नेतृत्व में पुलिस ने टीम ने हरखुआ गांव के पास नहर में छापेमारी की.
इस दौरान मजदूर ट्रैक्टर और रोटा वेटर को छोड़ कर फरार हो गये. पुलिस ने बालू लदे सात ट्रैक्टरों को मौके से जब्त कर लिया. जांच-पड़ताल के दौरान बालू का अवैध खनन करने के मामले में गोविंद वर्णवाल को नामजद किया गया है. पुलिस ने कांड अंकित करने के बाद बालू माफिया की तलाश में छापेमारी तेज कर दी है.
इंस्पेक्टर ने बताया कि बालू के अवैध खनन को रोकने के लिए सारण नहर पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. उधर, छापेमारी के बाद बालू माफियाओं में हड़कंप है.
गंडक नदी से भी बालू का अवैध खनन : छपरा में बालू के खनन पर रोक लगाये जाने के बाद से ही गंडक नदी में उजला बालू के खान अवैध रूप से होने लगा है. बालू माफिया नदी के विभिन्न घाटों से खनन कर रहे हैं. हालांकि पुलिस के वरीय अधिकारियों ने बालू के अवैध खनन किये जाने पर कार्रवाई करने का आदेश दिया है.